शिक्षा, रोजगार और इंडस्ट्री पर ध्यान देना जरूरी, नक्सल पर लगाम बड़ी कामयाबी
चक्रधरपुर . झारखंड गठन के 18 वर्ष में हम कहां पहुंचे विषय पर परिचर्चा का आयोजन रात में मधु निकाल रहा युवक पेड़ से गिरा, मौत मधुमक्खी का छत्ता से निकाल रहा था मधु, पैर फिसलने से सिर के बल जमीन पर गिरने से हुई मौत मनोहरपुर : थानांतर्गत मेदासाई गांव में मंगलवार रात करीब […]
चक्रधरपुर . झारखंड गठन के 18 वर्ष में हम कहां पहुंचे विषय पर परिचर्चा का आयोजन
रात में मधु निकाल रहा युवक पेड़ से गिरा, मौत
मधुमक्खी का छत्ता से निकाल रहा था मधु, पैर फिसलने से सिर के बल जमीन पर गिरने से हुई मौत
मनोहरपुर : थानांतर्गत मेदासाई गांव में मंगलवार रात करीब 12 बजे पेड़ पर चढ़कर मधुमक्खी का छत्ता उतार रहे युवक पैर फिसलने से नीचे गिर गया. सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर उसकी मौत हो गयी. युवक आनंदपुर थानांतर्गत कड़ैदा गांव निवासी फिरोज डांग बताया जा रहा है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बुधराम जोजो ने बताया कि उसका दोस्त फिरोज मेदासाई आया हुआ था. मंगलवार रात लगभग 12 बजे वह गांव में एक पीपल पेड़ पर मधुमक्खी के छत्ते से मधु निकालने चढा था.
वह मधु निकाल रहा था. इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया. वह सिर के बल जमीन पर गिरा. मौके पर मौत हो गयी. बुधवार सुबह मामले की जानकारी मनोहरपुर पुलिस को दी गयी. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है.