बामबारी : मैंगनीज तस्करी मामले में दो गिरफ्तार, जेल

चार सितंबर को अवैध मैंगनीज लदा टाटा सूमो हुआ था जब्त बड़बिल : बामबारी पुलिस ने दो माह से फरार चल रहे दो खनिज माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जुरुड़ी निवासी रिंकू पात्रो और मकरू नायक शामिल हैं. जानकारी अनुसार चार सितंबर की रात बामबारी पुलिस ने गश्ती के दौरान कोंकोना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2017 5:18 AM

चार सितंबर को अवैध मैंगनीज लदा टाटा सूमो हुआ था जब्त

बड़बिल : बामबारी पुलिस ने दो माह से फरार चल रहे दो खनिज माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जुरुड़ी निवासी रिंकू पात्रो और मकरू नायक शामिल हैं. जानकारी अनुसार चार सितंबर की रात बामबारी पुलिस ने गश्ती के दौरान कोंकोना क्षेत्र में टाटा सूमो (डब्ल्यूबी 02 एल 9269) की पीछा कर रुकवाया. इस दौरान खनिज माफिया अवैध मैगनीज लदे सूमो को छोड़ फरार हो गये. पुलिस ने सूमो में लदे दो टन अवैध अयस्क को जब्त किया था.
घर से भाभी का अपहरण कर दुष्कर्म, गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version