ट्रक चालक से मोबाइल व पैसे की लूट, केस दर्ज
चाईबासा : गुवा थाना क्षेत्र के कांडेनाला के पास अपराधियों ने लोहे का हथियार दिखाकर ट्रक चालक से मोबाइल और पैसे लूट लिये. इस संबंध में पुलिस ने तीन अपराधियों, चंदन नायक, रोहित सिंह और अनिल पंडा को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. उक्त तीनों बड़बिल के दंवाडिया के रहनेवाले हैं. ट्रक चालक […]
चाईबासा : गुवा थाना क्षेत्र के कांडेनाला के पास अपराधियों ने लोहे का हथियार दिखाकर ट्रक चालक से मोबाइल और पैसे लूट लिये. इस संबंध में पुलिस ने तीन अपराधियों, चंदन नायक, रोहित सिंह और अनिल पंडा को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया.
उक्त तीनों बड़बिल के दंवाडिया के रहनेवाले हैं.
ट्रक चालक हबीब खान के बयान पर गुवा थाने में मामला दर्ज किया है. दर्ज मामले में बताया है कि वह (ट्रक ओआर 09पी-8895) से गम्हरिया उषा मार्टिन प्लांट में आयरन ओर खाली कर 14 नवंबर को नोवामुंडी आ रहा था. दिन के 2 बजे कांडेनाला के आगे भुतहा पुल के पास पहुंचा तो एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने ट्रक के सामने आकर रोका और एक युवक ने लोहे का हथियार दिखाकर उसे गाड़ी से नीचे उतार लिया और पैसे देने को कहा. उसके इनकार करने पर वे पॉकेट से मोबाइल और पैसे लूटकर बड़ाजामदा की ओर भाग गये. इसके बाद वह ट्रक लेकर बड़ाजामदा थाना पहुंच कर मामला दर्ज कराया.