वाहन के धक्के से टेंपो के परखच्चे उड़े, चालक मरा
नाबालिग चला रहा था टेंपो, पैसेंजर छोड़ चंपुआ लौट रहा था घटना के बाद भारी वाहन लेकर फरार हो गया चालक जैंतगढ़ : जैंतगढ़-चाईबासा मुख्य सड़क एनएच 75 पर छनपदा गांव के पास बुधवार की शाम छह बजे अनियंत्रित भारी वाहन के धक्क से टेंपो के परखच्चे उड़ गये. घटनास्थल पर टेंपो चालक की मौत […]
नाबालिग चला रहा था टेंपो, पैसेंजर छोड़ चंपुआ लौट रहा था
घटना के बाद भारी वाहन लेकर फरार हो गया चालक
जैंतगढ़ : जैंतगढ़-चाईबासा मुख्य सड़क एनएच 75 पर छनपदा गांव के पास बुधवार की शाम छह बजे अनियंत्रित भारी वाहन के धक्क से टेंपो के परखच्चे उड़ गये. घटनास्थल पर टेंपो चालक की मौत हो गयी.
चंपुआ डोमसाही निवासी सुभाष कालिन्दी का 15 वर्षीय पुत्र पिंटू कालिन्दी छनपदा गांव में पैसेंजर छोड़कर चंपुआ लौट रहा था. इस दौरान सामने से आ रहे वाहन ने धक्का मार दिया. सूचना पाकर जगन्नाथपुर के एएसआई नागेन्द्र राम पहुंचे. शव और दुर्घटनाग्रस्त वाहन जब्त कर जगन्नाथपुर ले गये. सड़क पर धान रखे होने के कारण घटी घटना :
खेतों से धान काट कर मुख्य सड़क पर रखे जाने के कारण घटना हुई. टेंपो चालक धान को बचाकर गाड़ी निकाल रहा था. इसी दौरान सामने से टक्कर हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. लोगों ने कहा का एनएच पर बेतरतीब ढंग से धान काट कर रखने से दुर्घटना घटी है. लोगों ने प्रशासन से सड़क पर धान नहीं रखने देने की मांग की है.