टीन के गेट में दौड़ा बिजली का करंट, बच्चे की हुई मौत
ऊपर से गुजरा तार कटने से हुई दुर्घटना बुधवार की सुबह 10 बजे हुई घटना जैंतगढ़ : जैंतगढ़ से सटे रिमली पुलिस चौकी अंतर्गत कलिका प्रसाद गांव में दरवाजा में करंट दौड़ने से किशोर राजेंद्र साव (7) की मौत हो गयी. घटना बुधवार सुबह दस बजे की है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को […]
ऊपर से गुजरा तार कटने से हुई दुर्घटना
बुधवार की सुबह 10 बजे हुई घटना
जैंतगढ़ : जैंतगढ़ से सटे रिमली पुलिस चौकी अंतर्गत कलिका प्रसाद गांव में दरवाजा में करंट दौड़ने से किशोर राजेंद्र साव (7) की मौत हो गयी. घटना बुधवार सुबह दस बजे की है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार राजेंद्र के घर का दरवाजा टीन का बना था. दरवाजा के ऊपर से घर की बिजली का तार गुजरा था. तार कट जाने के कारण टीन के दरवाजे में करंट दौड़ने लगी. सुबह दस बजे घर में घुसने के दौरान राजेंद्र दरवाजा छूते ही करंट की चपेट में आ गया. घरवाले उसे चंपुआ अस्पताल ले गये. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है.