मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करलाजुड़ी गांव का मामला
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा चाईबासा : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करलाजुड़ी गांव में मोबाइल चार्ज करने के बहाने दोस्त के घर में घुसकर उसकी नाबालिग बहन से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता व परिवार वालों ने मुफ्फसिल थाने में शिकायत की है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी कैरा पूर्ति […]
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
चाईबासा : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करलाजुड़ी गांव में मोबाइल चार्ज करने के बहाने दोस्त के घर में घुसकर उसकी नाबालिग बहन से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता व परिवार वालों ने मुफ्फसिल थाने में शिकायत की है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी कैरा पूर्ति को गिरफ्तार किया है.
घर में अकेली थी पीड़िता : दर्ज मामले के अनुसार घटना वाले दिन पीड़िता के माता-पिता ससुराल गये थे. उसका भाई रात में मेला देखने टोंटो गांव गया था. पीड़िता घर में अकेली थी. इसकी जानकारी कैरा पूर्ति को होने पर वह मोबाइल चार्ज करने का बहाना बनाकर उसके घर जा पहुंचा था. बहाना बनाकर वहीं सो गया. आधी रात को कैरा पूर्ति ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. दूसरे दिन जब उसके माता-पिता और भाई घर आये, तो पीड़िता ने रोते हुए आपबीती सुनायी. इसके बाद माता-पिता ने घटना की जानकारी ग्रामीण मुंडा को दी. मुंडा द्वारा गांव में बैठक कर आरोपी से दस हजार रूपये दंड स्वरूप पीड़िता के परिवार को दिया और कहा कि मामला थाना तक नहीं जाए. डर से पीड़िता के माता-पिता चुपचाप रह गये.
मुंडा ने 10 हजार मुआवजा देकर कहा था, थाने मत जाना
दर्ज मामले के अनुसार घटना आठ अप्रैल 2017 की है. उस समय पीड़ित परिवार वालों ने मामले को गांव के मुंडा के समक्ष रखा था. मुंडा ने दस हजार रुपये मुआवजे पर मामले का समाधान कर दिया था. पीड़ित परिवार इससे सहमत नहीं थे, लेकिन डर के कारण इसकी शिकायत थाने में नहीं कर रहे थे. दो दिन पूर्व आरोपी कैरा के पिता उदय पूर्ति ने गांव की नाबालिग दिव्यांग से दुष्कर्म किया. उक्त मामले में पीड़िता के परिवार वालों ने साहस दिखाते हुये आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था. इसमें आरोपी उदय पूर्ति की गिरफ्तारी हुई थी. इसे देखते हुये उदय के बेटे कैरा के खिलाफ मुफ्फसिल थाने में मामला दर्ज कराया.