profilePicture

अब भी नहीं चेते हम, तो खत्म हो जायेगा पर्यावरण

चाईबासा चैंबर ने निकाली जागरुकता रैलीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी? […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 6:02 AM

चाईबासा चैंबर ने निकाली जागरुकता रैली

पॉलीथिन के प्रयोग से हानि की दी जानकारी
पॉली कैरीबैग का प्रयोग न करने की ली शपथ
चाईबासा : झारखंड सरकार द्वारा पॉलीथिन कैरी बैग पर पाबंदी लगाने के समर्थन में चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को जन-जागरुकता रैली निकाली. चेंबर अध्यक्ष नितिन प्रकाश की अगुवाई में सुबह 11.30 बजे पोस्टऑफिस चौक से निकली रैली को नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण ने झंडी दिखायी. रैली कपड़ा पट्टी, काली मंदिर एवं सदर बाजार होते हुए बस स्टैंड पहुंची, जहां श्री नारायण ने सभी को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलायी. इसमें कहा गया- अब भी नहीं चेते हम, तो खत्म हो जायेगा पर्यावरण. रैली में शहर के दुकानदारों, ठेलों और शो-रूम आदि को पोस्टर-हैंडबिल बांट कर उन्हें प्लास्टिक से हो रहे प्रदूषण व उसके दुष्प्रभावों की जानकारी दी. उन्हें 15 नवंबर से राज्य में प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगने की जानकारी दी.
उन्हें बताया गया कि अब प्लास्टिक का उपयोग दंडनीय अपराध है. रैली में चाईबासा चेंबर के अलावा शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य एवं अन्य शामिल थे, जिनमें चाईबासा चेंबर के संस्थापक अनूप कुमार सुल्तानियां, पूर्व अध्यक्ष ललित शर्मा, सचिव मधुसूदन अग्रवाल, उपाध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल, संयुक्त सचिव सह कार्यक्रम संयोजक रीतेश चिरानियां, मनोज गोयल, कोषाध्यक्ष विकास गोयल, कार्यकारिणी सदस्य शिबूलाल अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, आदित्य विक्रम सारडा, पिंटू अग्रवाल, नटवर विजयवर्गीय, संजय चौबे, वकील खान, इन्द्रजीत सिंह, के अलावा अन्य लोग भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version