चाईबासा खटाल से तीन गायों की चोरी
चाईबासा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तिरिलबूटा गांव स्थित खटाल से गायों की चोरी करने का मामला सामने आया है. सदर थाना क्षेत्र के छोटा नीमडीह निवासी खटाल मालिक दीपक राणा उर्फ दीपू के बयान पर 17 नवंबर 2017 को थाने में तीन लोगों पर मामला दर्ज कराया है. उन्होंने जमशेदपुर के जुगसलाई पुरानी बस्ती […]
चाईबासा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तिरिलबूटा गांव स्थित खटाल से गायों की चोरी करने का मामला सामने आया है. सदर थाना क्षेत्र के छोटा नीमडीह निवासी खटाल मालिक दीपक राणा उर्फ दीपू के बयान पर 17 नवंबर 2017 को थाने में तीन लोगों पर मामला दर्ज कराया है. उन्होंने जमशेदपुर के जुगसलाई पुरानी बस्ती रोड स्थित पप्पू होटल के पास रहनेवाले मो जमील, मो फिरोज उर्फ बबुआ और राजनगर थाना क्षेत्र के बंदुआ गांव निवासी सुधीर प्रधान को नामजद आरोपी बनाया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि उसके तिरिलबूटा स्थित खटाल से विगत अक्तूबर महने में तीन दुधारू गायों की चोरी हो गयी थी. उस समय श्री राणा ने मुफस्सिल थाना में लिखिल शिकायत दर्ज करायी थी.