गोल्ड मेडल में दो ग्राम सोना, 50 ग्राम चांदी होगी

कोल्हान वििव का दीक्षांत समारोह. परचेज कमेटी की बैठक में कुलपति डॉ शुक्ला महंती हुईं शामिल विवि के सभी विभागों में जरूरत के हिसाब से फर्नीचर दिया जायेगा चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति डॉ शुक्ला महंती की अध्यक्षता में परचेज कमेटी की बैठक हुई. इसमें दीक्षांत समारोह में टॉपरों को मिलने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2017 5:13 AM

कोल्हान वििव का दीक्षांत समारोह. परचेज कमेटी की बैठक में कुलपति डॉ शुक्ला महंती हुईं शामिल

विवि के सभी विभागों में जरूरत के हिसाब से फर्नीचर दिया जायेगा
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति डॉ शुक्ला महंती की अध्यक्षता में परचेज कमेटी की बैठक हुई. इसमें दीक्षांत समारोह में टॉपरों को मिलने वाले गोल्ड मेडल पर विचार विमर्श हुआ. मेडल में 2 ग्राम सोना और 50 ग्राम चांदी की मात्रा रखने पर सहमति बनी. इसके निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया होगी. विवि में पहली बार मेडल में सोना-चांदी दोनों होगी. समारोह में वोलेंटियर को जूता व टी-शर्ट पहनना होगा. इसके लिये टेंडर प्रक्रिया होगी.
टेंडर से होगी सभी सामग्रियों की खरीदारी
बैठक में डिग्री सर्टिफिकेट छपने वाले पेपर के लिए टेंडर खोला गया. कुलपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह की सभी सामग्री की खरीदारी टेंडर से होगी. इसके लिये बजट निर्धारित है. विवि के अन्य विभाग में फर्नीचर की खरीदारी होगी. विवि के सभी विभागों में जरूरत के आधार पर फर्नीचर दिया जायेगा.
बैठक में मुख्य रूप से कुलसचिव डॉ एसएन सिंह, वरिष्ठ सिंडिकेट सदस्य राजेश शुक्ल, डीएसडल्ब्यू प्रो एके उपाध्याय, वीमेंस कॉलेज की प्रभारी प्रचार्या डॉ पूर्णिमा कुमार, वित्त सलाहकार मधुसूदन, एफओ सुधांशु कुमार समेत अन्य पदाधिकारी
उपस्थित थे.
दीक्षांत समारोह में वॉलेंटियर को जूता व टी-शर्ट पहनना होगा

Next Article

Exit mobile version