जादूगोड़ा : 1800 करोड़ के चिटफंड घोटाले के आरोप में एक को जेल
जादूगोड़ा : ग्रामीण एस पी प्रभात कुमार के दिशा निर्देश पर जादूगोड़ा थाना प्रभारी प्रियंका आनंद ने 1800 करोड़ के चिटफण्ड घोटालेबाज जेल में बंद कमल सिंह के सहयोगी सह एजेंट यूसिल कर्मी शरत चन्द्र दास को जादूगोड़ा से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जादूगोड़ा थाना प्रभारी प्रियंका आनंद ने […]
जादूगोड़ा : ग्रामीण एस पी प्रभात कुमार के दिशा निर्देश पर जादूगोड़ा थाना प्रभारी प्रियंका आनंद ने 1800 करोड़ के चिटफण्ड घोटालेबाज जेल में बंद कमल सिंह के सहयोगी सह एजेंट यूसिल कर्मी शरत चन्द्र दास को जादूगोड़ा से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जादूगोड़ा थाना प्रभारी प्रियंका आनंद ने बताया कि जमशेदपुर के सोनारी निवासी हिमांशु दास ने शरत दास पर पैसा लेकर घोटाला करने को लेकर मामला दर्ज कराया था, जिसका कांड संख्या 11 /17 है और जो भी चिटफंड से जुड़े एजेंट फरार है, उनकी भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और इसके पहले भी उसके मुख्य एजेंट बरुण सी, रुद्रो भगत को थाना प्रभारी ने जेल भेजा था .
एजेंट की गिरफ्तारी से राज निवेशक संघ ने खुशी जाहिर किया संघ के अध्यछ बी एम अरुण ने खुशी जाहिर करते हुई कहा कि जादूगोड़ा के थाना प्रभारी प्रियंका आनंद ने जो करवाई करते हुए कमल के मुख्य सहयोगी सह रुद्रो भगत,शरत चन्द्र दास ओर बरुण सी की गिरफ्तारी से संघ के सदस्यों और निवेसको में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है .
सभी ने ग्रामीण एस पी , मुसाबनी डी एस पी, ओर थाना प्रभारी को धन्यवाद दिया. संघ के महिला सदस्य सरस्वती करवा ने महिला थाना प्रभारी के कार्य से महिलाओ में खुशी है महिला थाना प्रभारी ने बहुत ही सहासिक कार्य किया है और आग्रह किया कि बाकी एजेंट पर भी कड़ी करवाई करें.