तालाब हस्तांतरण के खिलाफ उतरेंगे सड़क पर
तालाबों को नगर निगम को सौंपने का नेफ ने किया विरोध चाईबासा : नेशनल एसोसिएशन ऑफ फिशरमैन (नेफ) के जिला प्रतिनिधि की बैठक जुबली तालाब में बिहारी राम निषाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित नेफ के प्रदेश महासचिव सरयू केवट ने कहा कि झारखंड सरकार अधिनियम बनाकर तालाबों का हस्तांतरण […]
तालाबों को नगर निगम को सौंपने का नेफ ने किया विरोध
चाईबासा : नेशनल एसोसिएशन ऑफ फिशरमैन (नेफ) के जिला प्रतिनिधि की बैठक जुबली तालाब में बिहारी राम निषाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित नेफ के प्रदेश महासचिव सरयू केवट ने कहा कि झारखंड सरकार अधिनियम बनाकर तालाबों का हस्तांतरण नगर निगम को कर रही है. वहीं दूसरी तरफ नौकरशाह विभिन्न योजनाओं द्वारा सरकारी राशियों की बंदरबांट कर मछुआरों को आर्थिक गुलामी की ओर ढकेल रहे हैं. नेफ इसका पुरजोर विरोध करती है.
आने वाले समय में सड़क से न्यायालय तक इसके विरोध में लड़ाई लड़ी जायेगी. बैठक में लक्ष्मण चौधरी, पालामु चौधरी, रमेश निषाद, ललन निषाद, मनोज निषाद, एतबा निषाद, पंचु साहनी, कालुराम निषाद, दीपक चौधरी, मोहन एम निषाद, विकास निषाद, राजेश चौधरी, दिलीप निषाद, छोटू निषाद, बादुल राम निषाद, नंदकिशोर राम निषाद, विनोद निषाद, प्रधान देवगम, महेश निषाद आदि उपस्थित थे.