अखिलेश को दुमका जेल भेजने का आदेश

जमशेदपुर : अपराधी अखिलेश सिंह को घाघीडीह सेंट्रल जेल से दुमका जेल शिफ्ट करने की प्रशासनिक मंजूरी मिल गयी है. जिले के डीसी, एसएसपी की अनुशंसा और विशेष शाखा की रिपोर्ट पर जेल आइजी ने कारा हस्तक के नियम 770 बी के तहत अखिलेश सिंह को घाघीडीह जेल से दुमका जेल शिफ्ट करने की अनुमति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2017 5:26 AM

जमशेदपुर : अपराधी अखिलेश सिंह को घाघीडीह सेंट्रल जेल से दुमका जेल शिफ्ट करने की प्रशासनिक मंजूरी मिल गयी है. जिले के डीसी, एसएसपी की अनुशंसा और विशेष शाखा की रिपोर्ट पर जेल आइजी ने कारा हस्तक के नियम 770 बी के तहत अखिलेश सिंह को घाघीडीह जेल से दुमका जेल शिफ्ट करने की अनुमति प्रदान कर दी है.

गुरुग्राम से गिरफ्तारी के बाद जिला पुलिस अखिलेश सिंह को शहर लाकर पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ कर चुकी है. अब पुलिस बल मिलते ही अखिलेश सिंह को कभी भी घाघीडीह सेंट्रल जेल से दुमका जेल शिफ्ट किया जायेगा. घाघीडीह जेल में अखिलेश सिंह के रहने से शहर और जेल की विधि व्यवस्था बिगड़ने की संभावना खुफिया विभाग ने जतायी है.

राज्य के कई जेलों में बंद हैं अखिलेश के सहयोगी. अखिलेश सिंह के कई सहयोगियों को जिला पुलिस की अनुशंसा पर घाघीडीह जेल से राज्य के अन्य जेलों में पहले ही भेजा जा चुका है. इसी साल जुलाई माह में कन्हैया सिंह को डाल्टेनगंज जेल, सुधीर दुबे को रांची जेल, अगस्त माह में हरेराम सिंह केंद्रीय कारा मेदिनीनगर, पलामू, विनोद सिंह उर्फ मोगली को मंडल कारा, लातेहार, सोनू सिंह उर्फ विक्की को कारा गढ़वा भेजा जा चुका है. वर्तमान में घाघीडीह जेल में अखिलेश सिंह का सहयोगी जसवीर सिंह, बंटी जायसवाल बंद हैं.
87 दिन में भी विक्रम शर्मा एमजीएम अस्पताल में नहीं हो सका स्वस्थ. अखिलेश सिंह का मुख्य सहयोगी विक्रम शर्मा के पैर और कमर का चोट के बाद एमजीएम अस्पताल में 87 दिन में भी स्वस्थ नहीं हो सका. 26 अगस्त की सुबह जेल के बाथरूम में गिरने से विक्रम शर्मा के पैर और कमर में चोट लग गयी थी. इसके बाद जेल प्रशासन ने उसे एमजीएम अस्पताल भेज दिया था. एक दिन पूर्व ही विक्रम शर्मा को प्रशासनिक कारणों से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, रांची भेजने का आदेश हुआ था. विक्रम के अलावा सभी छह बंदी दूसरे जेल भेज दिये गये हैं. वहीं एमजीएम में विक्रम का इलाज चल रहा है.
अखिलेश को पहले भी दुमका भेजा जा चुका है
पहले भी अपराधी अखिलेश सिंह को घाघीडीह जेल से दुमका जेल भेजा जा चुका है. 16 जुलाई 2013 को अखिलेश सिंह को पहली बार घाघीडीह सेंट्रल जेल से दुमका जेल प्रशासनिक कारणों से भेजा गया था. दुमका जेल में तलाशी के दौरान अखिलेश सिंह के पास से मोबाइल फोन (एयरटेल का सिम) मिला था. इसके बाद अखिलेश को दुमका से भी स्थानांतरित करने का आदेश हुआ था. घाघीडीह जेल में परमजीत सिंह की 2009 में हत्या के बाद जिला प्रशासन ने परमजीत व अखिलेश सिंह के गुर्गो को हजारीबाग और होटवार जेल स्थानांतरित कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version