श्रमदान से 13 किमी सड़क मरम्मत

मनोहरपुर . प्रशासन के रवैये से नाराज ग्रामीणों ने उठाया कदम मनोहरपुर : उंधन-धानापाली तक 13 किमी सड़क की मरम्मत कार्य श्रमदान कर सोमवार को शुरू किया गया. सरकार व प्रशासन की उपेक्षा से नाराज दो पंचायत के डेढ़ दर्जन से ज्यादा गांव के ग्रामीणों ने संघर्ष समिति के बैनर तले सड़क की मरम्मत कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2017 5:28 AM

मनोहरपुर . प्रशासन के रवैये से नाराज ग्रामीणों ने उठाया कदम

मनोहरपुर : उंधन-धानापाली तक 13 किमी सड़क की मरम्मत कार्य श्रमदान कर सोमवार को शुरू किया गया. सरकार व प्रशासन की उपेक्षा से नाराज दो पंचायत के डेढ़ दर्जन से ज्यादा गांव के ग्रामीणों ने संघर्ष समिति के बैनर तले सड़क की मरम्मत कार्य शुरू की. मालूम हो कि विगत एक नवंबर को उंधन में ग्रामीणों ने मनोहरपुर रांची मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था.
जाम हटाने पहुंचे प्रशासन ने 15 दिनों का वक्त मांगा था कि जिला से उचित मार्गदर्शन के बाद सड़क का मरम्मत कराया जायेगा. लेकिन समयावधि बीतने के बाद इस सड़क से प्रभावित होने वाली जनता ने खुद बीड़ा उठाते हुए मरम्मत कार्य शुरू किया. पहले दिन 40 की संख्या में ट्रेक्टर, 6 की संख्या में डंपर व चार जेसीबी मशीन के सहयोग से निर्मल महतो चौक से बारंगा की ओर तथा धानापाली पुल से अभयपुर की ओर सड़क पर उभरे गड्ढों में मिट्टी मुरूम फिलिंग करने का कार्य किया गया
. यह काम तब तक जारी रहेगा,जब तक सड़क का समतलीकरण न हो जाये. मौके पर पंसस सुनील लुगून, पंसस कुलदीप कंडुलना, अनादि महतो, जोलजस कुजूर, जयप्रकाश महतो, रिलन लुगून, शांति महतो, संतोषिणी देवी, अनीता महतो, बिशकेशन महतो, जयप्रकाश महतो, भागीरथी सुरीन, श्याम सुंदर पूर्ति, राजेश महतो व ग्रामीण मौजूद थे
क्या है सड़क की स्थिति : मनोहरपुर से ओड़िशा के जराइकेला को जोड़ने वाली वैकल्पिक सड़क के रूप में उंधन धानापाली सड़क मार्ग है. इसकी सड़क की लंबाई 13 किमी है. सड़क का निर्माण लगभग एक दशक से ज्यादा समय पूर्व हुआ था. वाहनों के परिचालन व उचित रखरखाव के अभाव में सड़क की हालत जर्जर हो गयी है.
प्रशासन की उपेक्षा पर ग्रामीण श्रमदान कर सड़क की मरम्मत कर रहे हैं. सड़क नवनिर्माण की मांग को प्रशासन यदि गंभीरता से नहीं लेता तो समिति चरणबद्ध आंदोलन करेगी.
सुनील लुगून, पंसस सह अध्यक्ष संघर्ष समिति कोलपोटका-बारंगा

Next Article

Exit mobile version