डकैती के खुलासे में जुटी पुलिस
चाईबासा : शहर के प्रिया इलेक्ट्रॉनिक्स में कट्टे व चाकू के दम पर पड़ी सनसनीखेज डकैती के खुलासे के लिए सदर पुलिस संदिग्धों को उठाकर पूछताछ में जुटी हुई है. हालांकि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खुलासे की ओर एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी है. अलबत्ता दावा अवश्य कर रही […]
चाईबासा : शहर के प्रिया इलेक्ट्रॉनिक्स में कट्टे व चाकू के दम पर पड़ी सनसनीखेज डकैती के खुलासे के लिए सदर पुलिस संदिग्धों को उठाकर पूछताछ में जुटी हुई है.
हालांकि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खुलासे की ओर एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी है. अलबत्ता दावा अवश्य कर रही है कि डकैती को अंजाम देने वाले गिरोह का शीघ्र ही खुलासा कर दिया जायेगा. शहर के प्रिया इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में 20 अप्रैल की रात डकैतों के सशस्त्र गिरोह ने धावा बोलकर दुकान में बैठे दुकान मालिक अशोक पाल उसके भाई कुंडू की पिटाई करते हुए चार लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली थी.