गोइलकेरा : डेरवां के ट्रैकमैन घासी राम भूमिज की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के विरोध में ग्रामीणों ने डेरवां चौक में गोइलकेरा-मनोहरपुर मुख्य मार्ग को करीब सात घंटे जाम रखा. सुबह छह बजे डेरवां जंक्शन में पूर्व मुखिया सोमनाथ गुंदुवा, मोतीलाल नायक, गणेश बोदरा, मंगल सिंह सरदार के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण एकजुट होकर पहुंचे तथा मुख्य मार्ग को अवरूद्ध कर दिया.
जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. गोइलकेरा से थाना प्रभारी शशि भूषण चौधरी, बीडीओ हरि उरांव व पुलिस बल करीब 12 बजे पहुंचे एवं बातचीत किये. जामकर्त्ताओं ने अपनी मांगों को रखा. ग्रामीण मांग कर रहे थे कि कम से कम हाट बाजार वाले दिन मंगलवार व शुक्रवार को बालू गाड़ी का परिचालन मुख्य सड़क पर बंद रहे. जर्जर सड़क को दुरुस्त किया जाये. वार्ता के बाद जाम को हटाया गया. मौके पर डेरवां, पांता, कैरम,तराइसोल व कुनैना गांव के ग्रामीण मौजूद थे.