रंजिश में पड़ोसी को पीटा, दो घायल

चाईबासा : सदर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी के विवाह समारोह का माहौल बिगाड़ने के लिए उसकी पिटाई कर दी. इस मारपीट में बीच-बचाव करने पहुंचा विवाह में भाग लेने आया एक रिश्तेदार भी जख्मी हो गया. सदर थानांतर्गत बड़ा नीमडीह में शाम 6:30 बजे की है. घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2017 6:05 AM

चाईबासा : सदर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी के विवाह समारोह का माहौल बिगाड़ने के लिए उसकी पिटाई कर दी. इस मारपीट में बीच-बचाव करने पहुंचा विवाह में भाग लेने आया एक रिश्तेदार भी जख्मी हो गया. सदर थानांतर्गत बड़ा नीमडीह में शाम 6:30 बजे की है. घटना के बाद आरोपी युवक के साथ उसके परिजन भी फरार हो गये हैं. घटना के संबंध में थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार बड़ानीमडीह निवासी राजकुमार प्रसाद के बेटे की शादी है.

उसका रिश्तेदार पंकज सिन्हा भी विवाह में आया था. मंगलवार शाम 6:30 बजे के करीब राजकुमार घर के पास स्थित दुकान में सामान लेने गया था. उसी समय पड़ोसी प्रेम मिश्रा का बेटा कौशिक वहां पहुंच गया, जो शराब पिये हुआ था. उसने नशे में पहले पीछे से आकर राजकुमार को अभद्र भाषा में टोका, फिर उसने राजकुमार के गाल में चांटा जड़ दिया. मारपीट होते देख शादी में आये पंकज बीच-बचाव करने पहुंचा तो तो कौशिक ने उसकी भी पिटाई कर दी. कहा जा रहा है कि दोनों पड़ोसियों में पुरानी रंजिश चल रही थी, जिसके कारण उन्होंने शादी में कौशिक को नहीं बुलाया था.

Next Article

Exit mobile version