पुलिसकर्मी ने की कीटनाशक पीकर आत्महत्या की कोशिश
चाईबासा : दिन को कोर्ट में ड्यूटी किया और रात में पुलिस लाइन स्थित आवास में एक पुलिसकर्मी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना मंगलवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे की है. उसके पास से कीटनाशक का एक बोतल मिला. जब पुलिस मनोज उरांव (25) की तबीयत खराब होते देखकर आवास […]
चाईबासा : दिन को कोर्ट में ड्यूटी किया और रात में पुलिस लाइन स्थित आवास में एक पुलिसकर्मी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना मंगलवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे की है. उसके पास से कीटनाशक का एक बोतल मिला. जब पुलिस मनोज उरांव (25) की तबीयत खराब होते देखकर आवास के अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे देखा. इसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. स्थिति गंभीर पर अस्पताल में उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया. कीटनाशक पीने का कारणों का पता नहीं चल सका है.
पुलिस कर्मियों ने बताया कि मनोज उरांव दिन को कोर्ट में ड्यूटी कर शाम को पुलिस लाइन स्थित आवास आया और सो गया. दिन से वह काफी परेशान लग रहे थे. दो दिन पहले ही गांव से चाईबासा आया था. वह रांची
के नवाडीह का रहनेवाला है. वह कुंवारा है.