14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिक्शा चालक शिवा के पास राशन कार्ड तक नहीं था, भूख से मरने की आशंका

चक्रधरपुर . खुले आसमान के नीचे तोड़ दिया दम, पहुंचा प्रशासनिक अमला मृतक शिवा तिर्की की भूख से मौत होने की चक्रधरपुर में रही चर्चा मृतक की मां के नाम पर कार्ड रहने के बावजूद 10 माह से नहीं मिला अनाज मृतक के पूरे परिवार में किसी का नहीं बना है आधार कार्ड रूंगासाई स्थित […]

चक्रधरपुर . खुले आसमान के नीचे तोड़ दिया दम, पहुंचा प्रशासनिक अमला

मृतक शिवा तिर्की की भूख से मौत होने की चक्रधरपुर में रही चर्चा
मृतक की मां के नाम पर कार्ड रहने के बावजूद 10 माह से नहीं मिला अनाज
मृतक के पूरे परिवार में किसी का नहीं बना है आधार कार्ड
रूंगासाई स्थित घर ध्वस्त होने के बाद जहां-तहां रात बिताता था मृतक
प्रशासन ने कहा- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आयेगी मौत की वजह
प्रथम दृष्टया प्रशासन ने मौत का कारण भूख होने से किया इनकार
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पंप रोड पानी टंकी के समीप रिक्शा चालक शिवा तिर्की (35) की खुले आसमान के नीचे बुधवार को मौत हो गयी. मृतक का शव उसके रिक्शे के पास ही पड़ा था. शिवा तिर्की का शव देखकर उसके भूख से मरने की खबर पूरे चक्रधरपुर में फैल गयी. भूख से मौत की खबर चक्रधरपुर में फैलते ही प्रशासनिक अमला आनन-फानन में मृतक शिवा तिर्की के शव के पास पहुंचा. एसडीओ प्रदीप प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकल देव राम, अंचलाधिकारी अमर जॉन आइंद, थाना प्रभारी गोपानीथ तिवारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. प्रशासन ने अपनी निगरानी में शव को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा.
यहां से शव को पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया गया. शिवा तिर्की की भूख से मौत की पुष्टि नहीं हुई है. प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉटर्म रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल सकेगा. प्रशासन ने मृतक शिवा के भाई के हवाले से कहा है कि शिवा मिर्गी का मरीज था. शराब का सेवन करता था. नशे की हालत में कहीं गिरने से उसकी मौत होने की संभावना है. मृतक मूल रूप से चक्रधरपुर के रूंगासाई का निवासी है.
सुबह 11 बजे के बाद रिक्शा चालक शिवा ने तोड़ा दम : बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे शिवा अपनी रिक्शा लेकर पंप रोड पानी टंकी के समीप पहुंचा था. रिक्शे पर से ही कुछ देर बाद वह गिर गया. इसके बाद जब तक लोगों की उस पर नजर पड़ी, उसकी मौत हो चुकी थी.
सरकारी सुविधाओं से वंचित था मृतक शिवा तिर्की : मृतक शिवा तिर्की अविवाहित था. शिवा तिर्की का कोई राशन कार्ड नहीं था. प्रधानमंत्री आवास का भी लाभ नहीं मिला था. शिवा का आधार कार्ड भी नहीं था. शिवा तिर्की जहां-तहां रात बिताया करता था. शिवा को किसी तरह का सरकारी लाभ नहीं मिलने के कारण ही लोगों में उसके भूख से मरने की चर्चा है. हालांकि पोस्टमॉटर्म रिपोर्ट आ जाने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
रूंगासाई स्थित घर ध्वस्त होने के कारण बिखर गया परिवार : मृतक का अपना चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के रूंगासाई गांव में है. रूंगासाई स्थित घर ध्वस्त होने के कारण वर्तमान में मृतक शिवा तिर्की अपने बड़े भाई व मां के साथ खानाबदोश की जिंदगी जी रहा था. जहां-तहां रहकर जीवन बसर कर रहे हैं.
मृत शिवा व उसके परिवार को लगा है आधार का झटका : मृतक शिवा, उसके भाई तथा मां का आधार कार्ड नहीं बना है. वर्तमान में कार्ड बनवाने, प्रधानमंत्री आवास समेत विभिन्न तरह की योजनाओं में आधार कार्ड की डिमांड की जा रही है. मृतक, उसकी मां और बड़े भाई के पास आधार नंबर नहीं है.
मृतक के परिवार को दिलाया जायेगा पारिवारिक लाभ : सीओ : अंचलाधिकारी अमर जॉन आइंद ने कहा कि मृतक के परिवार को 20 हजार रुपये एक सप्ताह के अंदर दिलाया जायेगा. मृतक के पास कोई राशन कार्ड नहीं है. और न ही आधार कार्ड है. भूख से मौत होने की बात पूछे जाने पर सीओ ने कहा कि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी.
आधार कार्ड नहीं होने से राशन कार्ड बनाना मुश्किल : एमओ : प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी केके पांडेय ने बताया कि मृतक शिवा तिर्की, बड़ा भाई दीपक तिर्की व मां सुकुरमनी तिर्की का आधार नंबर नहीं है. आधार नंबर के बिना राशन कार्ड बनाना मुश्किल है. मृतक की मां के पास अन्नपूर्णा कार्ड है. जिसमें प्रत्येक माह 10 किलो अनाज लाभुक को मिलता है. दिसंबर 2016 से अन्नपूर्णा योजना का आवंटन बंद पड़ा है.
शिवा की मां को दस माह से नहीं मिला अनाज, भीख मांगकर कर रही बसर : मृत शिवा तिर्की के परिवार में उसकी मां व बड़ा भाई दीपक तिर्की है. दीपक तिर्की मजदूरी कर अपनी जीविका चलाता है.
मां सुकरमनी (65) एतवारी बाजार स्थित शेड में गुजर-बसर कर रही हैं. सुकरमनी का पैर टूट गया है. वह चलने में असमर्थ हैं. दोनों भाई व मां शहर के अंदर अलग अलग स्थानों में रहते हैं. मृतक की मां के नाम पर अन्नूपर्णा कार्ड है. बीते दस माह से मृतक की मां का अनाज नहीं मिला है. स्थानीय लोग कुछ खाने-पीने को दे देते हैं. या भीख मांगकर सुकरमनी को अपनी जीविका चलानी पड़ती है.
दस माह से नहीं मिला अनाज : मृतक की मां
मृतक की मां सुकरमनी ने बताया कि उनके पास अन्नपूर्णा कार्ड है. एक साल से अनाज नहीं मिला है. अनाज नहीं मिलने के कारण उसने अपना कार्ड अपनी मुंहबोली बहन रिश्तेदार शांति देवी को रखने के लिए दे दिया है. मेरा पैर टूट गया है. पैर टूटने की वजह से मैं अपने मृत बेटे को देखने भी नहीं जा रही हूं. कोई कुछ खाने-पीने को दे देता है, तो इसी से जीवन चल रहा है.
पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा मौत का कारण : एसडीओ
एसडीओ प्रदीप प्रसाद ने कहा कि शिवा तिर्की की मौत कैसे हुई, यह पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा. स्थानीय लोग व मृतक के बड़े भाई से पूछे जाने पर पता चला कि शिवा को मृर्गी की बीमारी थी. लगातार शराब का सेवन करता था. कुछ लोगों को कहना है कि गिर कर उसकी मौत हुई है. अंत्यपरीक्षण कराया है. जांच रिपोर्ट के बाद सच्चाई सामने आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें