हृदय रोग व कैंसर का समय पर इलाज करायें

अस्पताल में नि:शुल्क जांच शिविर, उपायुक्त ने कहा शिविर में कुल 66 रोगियों की हुई जांच चक्रधरपुर : अनुमंडल अस्पताल परिसर में ऐमरी अस्पताल कोलकाता, सामाजिक संस्था पेशवा व नयी दिशा के तत्वावधान में गुरुवार को हृदय व कैंसर पीड़ित रोगियों का नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया. शिविर का उदघाटन विधायक शशिभूषण सामाड ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2017 5:46 AM

अस्पताल में नि:शुल्क जांच शिविर, उपायुक्त ने कहा

शिविर में कुल 66 रोगियों की हुई जांच
चक्रधरपुर : अनुमंडल अस्पताल परिसर में ऐमरी अस्पताल कोलकाता, सामाजिक संस्था पेशवा व नयी दिशा के तत्वावधान में गुरुवार को हृदय व कैंसर पीड़ित रोगियों का नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया.
शिविर का उदघाटन विधायक शशिभूषण सामाड ने किया. शिविर में कुल 66 रोगियों की जांच की गयी. जिसमें 56 हृदय व 10 कैंसर रोगी शामिल थे. जिसमें 6 कैंसर व 4 हृदय रोगियों को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता भेजा गया. इस अवसर पर विधायक श्री सामड ने कहा कि हृदय शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है.
कैंसर होना बेहद गंभीर समस्या है. इसलिए कैंसर का इलाज समय पर होना अतिआवश्यक है. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन सोरेन ने कहा कि कैंसर शरीर के अन्‍य हिस्‍सों जैसे फेफड़ों, ब्रेस्‍ट, किडनी या लिवर से दिल में फैलता है. इस अंगों में अगर कैंसर कोशिकाएं प्रभावी हैं, तो ये कोशिकाएं हृदय को भी प्रभावित कर हृदय कैंसर पैदा करती हैं. शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुभामित भट्टाचार्य व कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ स्वरूप ने रोगियों की जांच की. मौके पर दिनेश कुमार चौधरी, ए रहमान हिना, एसएन तांती, राकेश कुमार, जेपी शेखर, मधु रजवार, आरती दास, विनोद प्रमाणिक, रंजन कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version