माओवादी जीवन को पकड़ने के लिए सीआरपीए‍फ ने चलाया अभियान

माओवादी का एरिया कमांडर व दस लाख का इनामी है जीवन कंडूलना बंदगांव : पश्चिम सिंहभूम जिला के पोड़ाहाट जंगल में चाईबासा के एसपी अनीस गुप्ता के नेतृत्व में माओवादी के एरिया कमांडर व दस लाख के इनामी जीवन कंडूलना को पकड़ने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन ऑल आउट अभियान चलाया. जिसके लिए पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2017 5:46 AM

माओवादी का एरिया कमांडर व दस लाख का इनामी है जीवन कंडूलना

बंदगांव : पश्चिम सिंहभूम जिला के पोड़ाहाट जंगल में चाईबासा के एसपी अनीस गुप्ता के नेतृत्व में माओवादी के एरिया कमांडर व दस लाख के इनामी जीवन कंडूलना को पकड़ने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन ऑल आउट अभियान चलाया. जिसके लिए पुलिस ने कोटागाड़ा, सेरेंग्दा, कुर्जुली और लोढ़ाइ में बेस कैंप बनाया है. पुलिस इस अभियान में जंगलों में छान बीन कर रही है. पुलिस अपने साथ राशन एवं अन्य सामग्री भी लेकर आयी है. अभियान में पुलिस ट्रैक्टर, बाइक समेत अन्य वाहन का भी इस्तेमाल कर रही हैं. अभियान में सीआरपीएफ 60 बटालियन, 197 तथा 174 सीआरपीएफ बटालियन तथा जिला पुलिस बल लगे हुए हैं. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई भी सफलता हासिल नहीं हुई है.
नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा: कमांडेट: पीएलएफआइ जीवन कंडुलुना, महाराजा प्रमाणिक, पीएलएफआइ जीदन गुड़िया की दस्ता सारंडा के बिहड जंगलों में होने की सूचना पुलिस को मिलने के बाद एसपी के निर्देश में अभियान चलाया जा रहा है. सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेट पीसी गुप्ता ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. सरकार ने 31 दिसंबर तक नक्सलमुक्त झारखंड का जो लक्ष्य रखा है, उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version