profilePicture

छात्र आजसू ने किया अनोखा विरोध

चाईबासा : कोल्हान विवि के सिंडिकेट में भाजपा नेता सह अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ला को डॉक्टरेट की मानद उपाधि देने के प्रस्ताव का जबर्दस्त विरोध शुरू हो गया है. गुरुवार को छात्र आजसू ने अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए भैंसे के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि मांगी. छात्र आजसू ने विवि प्रशासन के इस निर्णय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2017 5:47 AM

चाईबासा : कोल्हान विवि के सिंडिकेट में भाजपा नेता सह अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ला को डॉक्टरेट की मानद उपाधि देने के प्रस्ताव का जबर्दस्त विरोध शुरू हो गया है. गुरुवार को छात्र आजसू ने अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए भैंसे के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि मांगी. छात्र आजसू ने विवि प्रशासन के इस निर्णय के खिलाफ बिष्टुपुर स्थित रामदास भट्ठा रोड में विरोध-प्रदर्शन किया. भैंसे के गले में मानद उपाधि की मांग का पट्टा डाल संबंधित प्रस्ताव विवि की सिंडिकेट में पारित कराने की मांग की गयी.

संगठन ने दावा किया कि विवि ने उच्च शिक्षा का मजाक बना दिया है. संगठन अगले एक हफ्ते तक अलग-अलग प्रजाति के जानवरों के लिए मानद उपाधि देने की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगा. छात्र आजसू की ओर से कहा गया कि हमारे प्राचीन ग्रंथों में भैंस का उल्लेख मिलता है. इससे धार्मिक मान्यताएं जुड़ी हुई है.

लिहाजा विवि को संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रतीक के तौर पर सबसे पहले भैंसे को मानद उपाधि देनी चाहिए. कहा गया कि सिंडिकेट द्वारा पारित इस प्रस्ताव को अगर विश्वविद्यालय प्रशासन तत्काल रद्द नहीं करता है, तो यह प्रदर्शन नियमित रूप से होता रहेगा. प्रदर्शन करने वाले छात्रों का नेतृत्व विवि के संगठन अध्यक्ष हेमंत पाठक ने किया. इस दौरान राकेश सिंह, रवि शेखर सिंह, रिकी, राज सिंह, सोनी, रूबी मुंडा, संगीता पांडेय, सिंटू सिंह, रवि शेखर, अब्दुल कादिर, निशा कुमारी, विजेता कुमारी सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version