पिकअप वैन के धक्के से कार सवार छात्रा व बैंककर्मी समेत तीन घायल

चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर खूंटपानी में हुई दुर्घटना कार से तीनों जा रहे थे रांची, अस्पताल में भर्ती कराया चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर खूंटपानी के पास शुक्रवार के अहले सुबह कार और पिकअप वैन आमने-सामने टकरा गयी. इसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. इनमें कार सवार जगन्नाथपुर थानांतर्गत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 4:57 AM

चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर खूंटपानी में हुई दुर्घटना

कार से तीनों जा रहे थे रांची, अस्पताल में भर्ती कराया
चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर खूंटपानी के पास शुक्रवार के अहले सुबह कार और पिकअप वैन आमने-सामने टकरा गयी. इसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. इनमें कार सवार जगन्नाथपुर थानांतर्गत सरबिल गांव निवासी कृष्णा सिंकू (28), आनंद सिंकू (25) व गोइलकेरा के नुगड़ी गांव निवासी प्रमिला कुंकल (27) शामिल है. घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. कार कृष्णा सिंकू चला रहा था. तीनों के हाथ, पैर, मुंह और शरीर में गंभीर चोट लगी है.
घायल कृष्णा सिंकू ने बताया कि कार से चचेरा आनंद सिंकू के साथ बैंक की बैठक में शामिल होने रांची जा रहे थे. चाईबासा से प्रमिला कूंकल सवार हुई थी. खूंटपानी के पास विपरीत दिशा से सफेद रंग का पिकअप वैन (जेएच 01बीवाई-2834) काफी तेजी से आया और कार से टकरा गया. घटना में कृष्णा सिंकू बेहोश हो गया. दोनों गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
रांची से सब्जी लेकर चाईबासा आ रहा था पिकअप वैन
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. दोनों गाड़ियों को चाईबासा लायी. पुलिस ने बताया कि पिकअप वैन में सब्जी लोड था. रांची से सब्जी लेकर चाईबासा आ रहा था. घटना के बाद पिकअप वैन चालक व अन्य लोग गाड़ी छोड़कर भाग गये.
महिला कॉलेज की छात्रा है प्रमिला कुंकल रांची जाने के लिए ली लिफ्ट
घायल प्रमिला कूंकल महिला कॉलेज की बीए पार्ट-3 की छात्रा है. प्रमीला लूथेरन स्कूल चाईबासा स्थित गोस्नर होटल में रहकर पढ़ाई कर रही है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को एसीसी की परीक्षा देने के लिए रांची जा रही थी. सुबह छह बजे लूथरेन स्कूल के पास उक्त कार खड़ी थी. कार सवार कृष्णा और आनंद के रांची जाने की बात पता चलने पर उसने दोनों से लिफ्ट ली.

Next Article

Exit mobile version