झारखंड : 70 साल के बुजुर्ग ने बच्ची से किया दुष्कर्म, रिश्ते में था दादा

रिश्ते में आठ साल की पीड़िता का दादा लगता है बुजुर्ग, भेजा गया जेल चाईबासा : पांड्राशाली ओपी क्षेत्र के होरलोर गांव में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा रिश्ते में पोती लगनेवाली आठ वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 6:26 AM
रिश्ते में आठ साल की पीड़िता का दादा लगता है बुजुर्ग, भेजा गया जेल
चाईबासा : पांड्राशाली ओपी क्षेत्र के होरलोर गांव में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा रिश्ते में पोती लगनेवाली आठ वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार डेबरा बानरा (70) नशे की हालत में 22 नवंबर की शाम लगभग पांच बजे बहला-फुसलाकर बच्ची को अपना घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा. बच्ची के रोने की आवाज आने पर एक महिला ने डेबरा के घर की ओर झांका तो वृद्ध को गलत काम करते देख लिया और इसकी सूचना बच्ची के घर जाकर उसकी बड़ी दीदी को दी. घटना की जानकारी पाते ही बच्ची की बड़ी दीदी मौके पर पहुंच गयी. वहां वृद्ध नग्न अवस्था में मिला.
बड़ी बहन बच्ची को अपने घर ले आयी. दूसरे दिन 23 नवंबर की सुबह उसने घटना की जानकारी ग्रामीण मुंडा को दी. मुंडा ने गांव में बैठक बुलायी, जिसमें उपस्थित होकर बुजुर्ग ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने वृद्ध को पुलिस के हवाले कर दिया. वृद्ध ने बताया कि हड़िया का सेवन करने के कारण वह नशे में था, इसलिए ऐसी गलती हो गयी. पीड़िता के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. पिता की मौत के बाद उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली है. बच्ची दादा-दादी के साथ रहती हैं.

Next Article

Exit mobile version