किराये में रह रहे चिकित्सक क्वार्टरों पर कर्मियों का कब्जा

चाईबासा सदर अस्पताल का हाल दूर से आने वाले चिकित्सक परेशान नये पदस्थापित दो चिकित्सक लॉज में रह रहे हैं सदर अस्पताल में पदस्थापित हैं 20 चिकित्सक चाईबासा : चाईबासा सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सकों के लिए क्वार्टर की कमी हो गयी है. चिकित्सकों को क्वार्टर नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. चिकित्सक किराये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 5:41 AM

चाईबासा सदर अस्पताल का हाल

दूर से आने वाले चिकित्सक परेशान
नये पदस्थापित दो चिकित्सक लॉज में रह रहे हैं
सदर अस्पताल में पदस्थापित हैं 20 चिकित्सक
चाईबासा : चाईबासा सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सकों के लिए क्वार्टर की कमी हो गयी है. चिकित्सकों को क्वार्टर नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. चिकित्सक किराये के मकान में रहते हैं. अस्पताल कैंपस पर बने चिकित्सक क्वार्टरों पर अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का कब्जा है. कुछ लिपिक ने चिकित्सक क्वार्टरों पर कब्जा कर लिया है. सदर अस्पताल के चार-पांच चिकित्सक क्वार्टर में रहते हैं. बाकी बाहर किराये के मकान में रहते हैं. बाहर से आनेवाले नये चिकित्सकों को क्वार्टरों नहीं मिलने से परेशानी हो रही है.
अस्पताल कैंपस में बने स्टाफ क्वार्टरों की वही हाल है. स्वास्थ्य कर्मी बाहर रहते हैं. सबसे ज्यादा परेशानी इमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी करनेवालों को होती है. कुछ स्टाफ क्वार्टरों में प्रखंडों में कार्यरत एएनएम का कब्जा है. सदर अस्पताल में पदस्थापित दो नये चिकित्सकों को क्वार्टर नहीं मिलने से लॉज में रहना पड़ रहा है.
सदर अस्पताल में 18 चिकित्सक पदस्थापित हैं. दो नये चिकित्सक डॉ शंभु प्रसाद मल्लिक (पैथोलॉजिस्ट) व डॉ संदीप बोदरा (शिशु रोग) एक सप्ताह पूर्व सदर अस्पताल में योगदान किये हैं.

Next Article

Exit mobile version