छह हजार दे गेस्ट शिक्षक बहाल कर सकेंगे कॉलेज

कोल्हान विवि प्रशासन ने अंगीभूत कॉलेजों को दिये निर्देश विद्यार्थियों की जरूरत के अनुसार होगी नियुक्ति पीएचडी व नेट उत्तीर्ण शिक्षकों की बहाली तक वैकल्पिक व्यवस्था चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय ने सभी अंगीभूत कॉलेजों को छह हजार मासिक मानदेय पर गेस्ट शिक्षक बहाल करने का निर्देश दिया है. कॉलेज विद्यार्थियों के जरूरत के हिसाब से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 5:01 AM

कोल्हान विवि प्रशासन ने अंगीभूत कॉलेजों को दिये निर्देश

विद्यार्थियों की जरूरत के अनुसार होगी नियुक्ति
पीएचडी व नेट उत्तीर्ण शिक्षकों की बहाली तक वैकल्पिक व्यवस्था
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय ने सभी अंगीभूत कॉलेजों को छह हजार मासिक मानदेय पर गेस्ट शिक्षक बहाल करने का निर्देश दिया है. कॉलेज विद्यार्थियों के जरूरत के हिसाब से गेस्ट शिक्षक नियुक्त कर सकेंगे. इसका खर्च विवि वहन करेगी. जबतक पीएचडी व नेट पास गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होती है, तबतक कॉलेज वैकल्पिक व्यवस्था कर सकते हैं. कुलसचिव डॉ एससी दास ने कहा कि सरकार से फंड आने पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी. फरवरी के अंतिम सप्ताह तक नियुक्ति होने की संभावना है.
शिक्षकों की कमी से पढ़ाई बाधित : कॉलेजों में इन दिनों इंटरनल का परीक्षा चल रही है. शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों को कठिनाई हो रही है. कुछ विषय के विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्होंने एक भी कक्षा नहीं की है. कॉलेजों में नियमित कक्षा नहीं होने से यह परेशानी होने लगी है. शिक्षकों की भारी कमी के कारण विद्यार्थियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version