चक्रधरपुर स्टेशन में प्रतीक्षालय नहीं, बुकिंग काउंटर ही सहारा

चक्रधरपुर . दूर-दराज से आये यात्री प्लेटफॉर्म पर ही गुजार रहे रात चक्रधरपुर : चक्रधरपुर स्टेशन में 29 जोड़ी एक्सप्रेस, सुपर फास्ट व पैसेंजर ट्रेनें रुकती है. यहां से प्रति माह लगभग 1.80 लाख यात्री ट्रेनों में सफर करते है. इससे 1.25 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त होता है. लेकिन स्टेशन में यात्री प्रतीक्षालय नाकाफी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 5:12 AM

चक्रधरपुर . दूर-दराज से आये यात्री प्लेटफॉर्म पर ही गुजार रहे रात

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर स्टेशन में 29 जोड़ी एक्सप्रेस, सुपर फास्ट व पैसेंजर ट्रेनें रुकती है. यहां से प्रति माह लगभग 1.80 लाख यात्री ट्रेनों में सफर करते है. इससे 1.25 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त होता है. लेकिन स्टेशन में यात्री प्रतीक्षालय नाकाफी है. द्वितीय श्रेणी का एक प्रतीक्षालय है, इसमें 10 से अधिक यात्री का रहना मुश्किल हो रहा है हैं. इससे दूर दराज से आये यात्री प्लेटफॉर्म के जमीन पर सो रहे हैं या बुकिंग काउंटर को आशियाना बना रहे हैं. ठंड बढ़ने से मुश्किलें बढ़ गयी है.
पलंग कुई सुरीन ने कहा कि घाघरा तुमसाई निवासी हूं, बड़ाबांबो दातुन बेचने के लिए गये थे. चक्रधरपुर से घाघरा जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन है. लेकिन रात में घाघरा से तुमसाई जाने में परेशानी होती है. जिस कारण रात को चक्रधरपुर प्लेटफॉर्म पर है. सुबह ट्रेन से घर जायेंगे.
झींकपानी निवासी उमेश दास शालीमार-कुर्ला से भिलाई जाने के लिए परिवार सहित चक्रधरपुर आये थे. श्री दास ने कहा कि रात साढ़े 9 बजे ट्रेन है, इसके लिए शाम 5 बजे चक्रधरपुर पहुंचे हैं. लेकिन स्टेशन में ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं है. इससे बच्चों को परेशानी हो रही है.
यात्री प्रह्लाद प्रधान अपनी पुत्री के साथ दुर्ग जाने के दौरान कहा कि चक्रधरपुर स्टेशन में ठहरने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है. स्टेशन के बाहर होटल भी नहीं है. देर रात ट्रेन से उतरने के बाद प्लेटफॉर्म पर रहना पड़ रहा है. रेलवे को खाली भूमि में यात्री सुविधा के लिए प्रतीक्षालय या होटल बनाना चाहिए.
यात्री डीके भौमिक ने कहा कि वह रायगढ़ से चक्रधरपुर आये हैं. लेकिन रात होने के कारण प्लेटफॉर्म पर रुक गये है. रेलवे स्टेशन के विश्राम कक्ष में जगह नहीं है.
चाईबासा निवासी यात्री लंका बिरुवा ने चक्रधरपुर में रेलवे डोरमेट्री खाली है, लेकिन डोरमेट्री लेने के लिए पैसे नहीं है. मामूली पैसे लेकर रेलवे यात्री प्रतीक्षालय की सुविधा दे.

Next Article

Exit mobile version