स्ट्रीम वन व टू श्रेणी के घाटों से बालू उठाव कर सकेंगे लोग

चाईबासा : उपायुक्त अरवा राजकमल ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में खनिज टास्क फोर्स की बैठक की. इसमें स्ट्रीम वन व टू श्रेणी के बालू घाटों से आम नागरिकों को बालू उठाव की छूट देने का निर्देश दिया. उक्त श्रेणियों के घाटों से आम नागरिक घरेलू उपयोग के लिए बालू उठाव कर सकेंगे. स्ट्रीम वन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2017 5:14 AM

चाईबासा : उपायुक्त अरवा राजकमल ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में खनिज टास्क फोर्स की बैठक की. इसमें स्ट्रीम वन व टू श्रेणी के बालू घाटों से आम नागरिकों को बालू उठाव की छूट देने का निर्देश दिया. उक्त श्रेणियों के घाटों से आम नागरिक घरेलू उपयोग के लिए बालू उठाव कर सकेंगे. स्ट्रीम वन व टू श्रेणी के बालू घाटों की सूची सीओ को सौंपी गयी है.

इसके लिए अधिसूचना जारी की जायेगी. इसके बाद बालू का उठाव होगा. खनन पदाधिकारी को ईंट भट्ठा का स्टॉक रजिस्टर चेक करने का उपायुक्त ने निर्देश दिया.

1000 ईंट का "4975 से अधिक लेने वाले चिमनी मालिकों पर होगी कार्रवाई : चाईबासा में संचालित चिमनियों से निकलने वाली ईंट की कीमत प्रति एक हजार 4975 रुपये निर्धारित की गयी है. अधिक कीमत लेने वाले ईंट भट्ठा मालिकों पर कार्रवाई का आदेश दिया. दिसंबर के प्रथम सप्ताह में डीसी ने बड़े खनिज लीज धारकों की बैठक बुलाने का आदेश दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता, एसडीओ आर रॉनिटा, डीएफओ, डीएमओ आदि उपस्थित थे.
उपायुक्त ने खनिज टास्क फोर्स की बैठक में दिये निर्देश
ईंट भट्ठों के स्टॉक रजिस्टर चेक करने का आदेश

Next Article

Exit mobile version