राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का प्रस्ताव सौंपें डीन व एचओडी

कुलपति की अध्यक्षता में विवि सभागार में पदाधिकारियों की बैठक हुई चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय सभागार में कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती की अध्यक्षता में मंगलवार को विवि पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ. निर्णय हुआ कि सभी विभाग को नोटिस भेज राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सेमिनार पर प्रस्ताव बनाने का निर्देश दें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2017 5:16 AM

कुलपति की अध्यक्षता में विवि सभागार में पदाधिकारियों की बैठक हुई

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय सभागार में कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती की अध्यक्षता में मंगलवार को विवि पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ. निर्णय हुआ कि सभी विभाग को नोटिस भेज राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सेमिनार पर प्रस्ताव बनाने का निर्देश दें. सभी विभाग में सेमिनार किया जायेगा.
इसके लिए सरकार व विवि से फंड जारी होगा. कुलपति ने कहा विद्यार्थियों को सेमिनार में बुद्धिजीवियों को सुनने का मौका मिलेगा. प्रस्ताव मिलने के बाद एचआरडी को भेजा जायेगा. इस दौरान तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी पर विचार हुआ. सभी कमेटी को सक्रियता से कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर कुलसचिव डॉ एसएन सिंह, एफओ सुधांशु कुमार, सीसीडीसी डॉ जेपी मिश्रा, प्रॉक्टर डॉ एके झा, वित्त सलाहकार मधुसूदन समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
मनोविज्ञान विभाग को मिले "10.3 लाख
मनोविज्ञान विभाग को दस लाख तीस हजार रुपये अंतरराष्ट्रीय सेमिनार कराने के लिए मिला है. विवि में पहली बार अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा. इसमें देश विदेश के मनोविज्ञान के बुद्धिजीवी शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version