दीक्षांत समारोह के पंडाल का टेंडर खुला
नये डिग्री कॉलेजों, पीजी विभागों में डेस्क, टेबल व फर्नीचरों की होगी खरीदारी चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ शुक्ला माहंती की अध्यक्षता में बुधवार को क्रय कमेटी की हुई बैठक में एमआर बुक, दीक्षांत समारोह के पंडाल, स्पोर्ट्स समाग्रियों व पीजी विभागों तथा जगन्नाथपुर, कुमारडुंगी एवं मनोहपुर डिग्री कॉलेजों के लिए डेस्क, टेबल […]
नये डिग्री कॉलेजों, पीजी विभागों में डेस्क, टेबल व फर्नीचरों की होगी खरीदारी
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ शुक्ला माहंती की अध्यक्षता में बुधवार को क्रय कमेटी की हुई बैठक में एमआर बुक, दीक्षांत समारोह के पंडाल, स्पोर्ट्स समाग्रियों व पीजी विभागों तथा जगन्नाथपुर, कुमारडुंगी एवं मनोहपुर डिग्री कॉलेजों के लिए डेस्क, टेबल व अन्य फर्नीचर के लिए टेंडर खोला गया. दीक्षांत समारोह के लिए जर्मन हैंगर पंडाल बनेगा, जिस पर तीस लाख रुपये से अधिक की लागत आयेगी. इसके अलावा विवि में विभिन्न खेलों के लिए सामग्रियों की कमी दूर की जायेगी.
पीजी विभागों में भी फर्नीचर की खरीद पर जोर देने का निर्णय लिया गया. कमेटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सामग्रियों में पूरी गुणवत्ता होनी चाहिए. इसके अलावा दीक्षांत समारोह के पंडाल का निर्माण निर्धारित समय पर पूरा कराने की बात कही गयी. उधर, तीन डिग्री कॉलेजों के प्रभारी प्राचार्यों ने विवि को प्रस्ताव देकर डेस्क, टेबल व अन्य फर्नीचर की मांग की है. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह, एफए मधुसूदन, एफओ सुधांशु कुमार, सीसीडीसी डॉ जेपी मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणी, डीएसडब्ल्यू प्रो एके उपाध्याय, वरीय सिंडिकेट सदस्य राजेश शुक्ला आदि उपस्थित थे.