जीवन कंडुलना दस्ता के टेबो में होने की खबर
बंदगांव : पोड़ाहाट के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सात दिनों का ऑपरेशन बुधवार को समाप्त हो गया. अभियान में जिला पुलिस व सीआरपीएफ की 60, 197, 174 बटालियन तथा कोबरा के जवान शामिल थे. अभियान का नेतृत्व पश्चिमी सिंहभूम एसपी अनीश गुप्ता ने किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादी नक्सली संगठन के […]
बंदगांव : पोड़ाहाट के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सात दिनों का ऑपरेशन बुधवार को समाप्त हो गया. अभियान में जिला पुलिस व सीआरपीएफ की 60, 197, 174 बटालियन तथा कोबरा के जवान शामिल थे. अभियान का नेतृत्व पश्चिमी सिंहभूम एसपी अनीश गुप्ता ने किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर जीवन कंडुलना अपने दस्ते के साथ टेबो के जंगल में मौजूद है. इसके बाद पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ सात दिनों तक जोंको, कुरजुली, सेरेंगाद, दुरदुरदा, लोडाय, सोयमारी, कंसरा, तेंदा, संकरा आदि जगहों पर ऑल आउट ऑपरेशन चलाया. हालांकि पुलिस को इसमें कोई सफलता नहीं हाथ लगी.