अप्राकृतिक यौन संबंध की जिद के कारण हुई रेल कर्मी की हत्या
चाईबासा. रेल कॉलोनी में लटका मिला था ग्रुप डी रेलकर्मी का शवप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त […]
चाईबासा. रेल कॉलोनी में लटका मिला था ग्रुप डी रेलकर्मी का शव
चाईबासा : अनुकंपा में नौकरी के लिये नहीं बल्कि अप्राकृतिक यौन संबंध के लिये दबाव डालने पर अनिता सिंह ने रेल कर्मचारी पति राजीव कुमार सिंह की हत्या की. इसका खुलासा पुलिस की पूछताछ में आरोपी पत्नी ने किया. उसने पुलिस को बताया कि उसके अक्सर भाग जाने के कारण राजीव ने उसे सबक सिखाने के लिये अप्राकृतिक संबंध बनाना चाहा.
परेशान होकर अनिता ने तैयार होने का बहाना बनाया. उसने पति को उसकी मर्जी से हाथ-पांव चारो ओर पलंग से बांध दिया. इसके बाद पति की छाती के ऊपर बैठ गयी. इससे राजीव हिल डुल नहीं पाया. मौके का फायदा उठाकर उसने राजीव का गला दबा दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. अनिता ने हत्या को छुपाने के लिये पति के गले से अपना दुपट्टा बांध दिया. दुपट्टे को कैची से काट डाला, ताकि लोगों को लगे कि उसके पति ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है. उसके शव को उतराने के लिये अनिता को दुपट्टा काटना पड़ा.
घटना वाले दिन राजीव के क्वार्टर के पास रहने वाले लोग बांधपाड़ा में आयोजित एक शादी के समारोह में गये थे. इस कारण राजीव अगर चीखा भी होगा, तो कोई उसकी मदद को
नहीं पहुंचा.
हत्या को लेकर उलझी रही पुलिस : रेल कर्मचारी राजीव सिंह की मौत मामले में पुलिस हत्या को लेकर उलझी रहीं. अनिता ने जब राजीव का गला दबाया तो उसने बचाव के लिये संघर्ष क्यों किया. पुलिस को संघर्ष के कोई निशान नहीं मिला. जेल जाने के दौरान अनिता ने हत्या का गुनाह कबूला. उसने पुलिस के समक्ष हत्या की पूरी कहानी बतायी. उधर पुलिस जल्द ही अनिता को रिमांड पर लेकर मामले को और खंगालने की तैयारी कर रही है.
पुलिस को आरोपी पत्नी ने हत्या की कहानी बतायी
पलंग में चारों तरफ हाथ पैर बांधने के बाद छाती पर बैठकर दबा दिया गला
पति की हत्या की और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को लटकाया गया