भूमिहीनों को नहीं मिल रहा बिरसा आवास, रोष

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की मौदा पंचायत के वनकाटी, दुबराजपुर मौजा के सबर टोला के ग्रामीण भूमिहीन होने के कारण बिरसा आवास से वंचित हैं. इस टोला में 34 परिवार निवास करते हैं. यहां पूर्व में 15 इंदिरा आवास का निर्माण हुआ था. उक्त आवास अब काफी जर्जर हो चुके हैं. इस साल टोला के 18 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2017 6:34 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की मौदा पंचायत के वनकाटी, दुबराजपुर मौजा के सबर टोला के ग्रामीण भूमिहीन होने के कारण बिरसा आवास से वंचित हैं. इस टोला में 34 परिवार निवास करते हैं. यहां पूर्व में 15 इंदिरा आवास का निर्माण हुआ था. उक्त आवास अब काफी जर्जर हो चुके हैं. इस साल टोला के 18 परिवारों का बिरसा आवास सूची में नाम शामिल है. इनमें तीन परिवारों ने ही भूमि संबंधित कागजात जमा किया है. अन्य 15 परिवार भूमिहीन होने के कारण कागजात जमा नहीं कर पाये हैं.

गुरूचरण देहुरी, कमल खामराई, सुरेंद्र दास, नित्यानंद दास, गोपाल दास आदि ने कहा कि जर्जर आवास में काफी परेशानी हो रही है. बरसात के दिनों में आवास में पानी टपकता है. भूमि नहीं होने से यहां शौचालय भी नहीं बना है. यहां के ग्रामीण खुले में शौच करने पर विवश हैं. इस संबंध में मुखिया सुलोता मुंडा ने कहा कि 15 भूमिहीन सबर परिवार की सूची अंचल कार्यालय में जमा किया गया है. सरकारी जमीन उपलब्ध कराने पर ही इनका आवास बन सकता है.

Next Article

Exit mobile version