पेड़ से टकरायी बोलेरो चालक की हुई मौत
चाईबासा. झींकपानी मुख्य मार्ग पर हुई घटनाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की […]
चाईबासा. झींकपानी मुख्य मार्ग पर हुई घटना
चालक बड़ाजामदा का रहने वाला था
शादी समारोह में गाड़ी चलाकर लौट रहा था
चाईबासा : चाईबासा- झींकपानी मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह झींकपानी के माटागुटु के पास अनियंत्रित बोलेरो सड़क किनारे पेड़ में टकरा गयी. इसमें बोलेरो चालक पवन गुप्ता की मौत हो गयी. वह बड़ाजामदा का रहनेवाला था. वह गाड़ी पर अकेला था. घटना सुबह करीब दस बजे की है. स्थानीय लोगों ने उसे घटनास्थल से उठाकर चाईबासा सदर अस्पताल लाया. पवन गुप्ता की स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने एमजीएम रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पवन गुप्ता का परिजन अस्पताल पहुंचे. परिजन घायल पवन गुप्ता को एमजीएम जमशेदपुर ले जा रहे थे. जमशेदपुर पहुंचने के पहले पवन की मौत हो गयी.
इसके बाद शव को चाईबासा वापस ले आया. मृतक के परिजनों ने बताया कि पवन गुप्ता रात में किसी शादी समारोह में गाड़ी लेकर गया था. गुरूवार को सुबह घर वापस बड़ाजामदा लौट रहा था. उसकी छाती में अंदरूनी चोट लगी थी. लोगों ने बताया कि चालक गाड़ी काफी तेजी से चला रहा था. वह चाईबासा की ओर से जा रहा था.