केयू : दीक्षांत के लिए कल से टाटा कॉलेज में मिलेंगे परिधान
आर्ट्स ब्लॉक में परिधान वितरण के लिए बने 11 काउंटर प्रात: 10.30 से शाम 5:00 बजे तक चलेेगा वितरण गोल्ड मेडलिस्ट को काउंटर नं. 1 से मिलेंगे परिधान चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह के लिए सोमवार (4 दिसंबर) से टाटा कॉलेज के आर्ट्स ब्लॉक से भारतीय परिधान वितरित किये जायेंगे. इन्हें सुबह […]
आर्ट्स ब्लॉक में परिधान वितरण के लिए बने 11 काउंटर
प्रात: 10.30 से शाम 5:00 बजे तक चलेेगा वितरण
गोल्ड मेडलिस्ट को काउंटर नं. 1 से मिलेंगे परिधान
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह के लिए सोमवार (4 दिसंबर) से टाटा कॉलेज के आर्ट्स ब्लॉक से भारतीय परिधान वितरित किये जायेंगे. इन्हें सुबह 10:30 से शाम 5:00 बजे के बीच लिया जा सकता है. विद्यार्थियों को काउंटर से राजस्थानी टोपी व झारखंडी गमछा दिया जायेगा, जबकि छात्रों को सफेद कुर्ता व पायजामा तथा छात्राओं को सफेद सलवार सूट स्वयं पहन कर आना होगा. वितरण के लिए अलग-अलग विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. गोल्ड मेडिलिस्ट को एक नंबर काउंटर से परिधान मिलेगा, जबकि अन्य विद्यार्थियों को अलग-अलग काउंटरों से परिधान दिये जायेंगे.
काउंटर के बाहर एक सूची लगायी जायेगी, जिसमें पूरा ब्योरा रहेगा. विवि में पहली बार भारतीय परिधान में दीक्षांत समारोह आयोजित हो रहा है. परिधान के लिए विद्यार्थियों को एक फॉर्म भरना होगा जिसके बाद ही उन्हें परिधान मिलेगा, जिसके लिए उन्हें 400 रुपये की जमानत राशि (कॉशन मनी) जमा करनी होगी. परिधान वापस करने पर उन्हें तीन सौ रुपये वापस मिलेंगे. विवि प्रशासन के मुताबिक एक सौ रुपये धुलाई के लिए विद्यार्थियों से लिये जा रहे हैं.