13 जिलों की 20 टीमें उतरेंगी खिताब के लिए
नोवामुंडी. 17वीं झारखंड स्टेट सीनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप शुरू चाईबासा : टाटा स्टील ने शनिवार को नोवामुंडी में 17वें झारखंड स्टेट सीनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत की. मुख्य अतिथि एडीसी जयकिशोर प्रसाद ने खेल क्षेत्र में टाटा स्टील के योगदान की प्रशंसा की. टाटा स्टील ओएमक्यू के जीएम पंकज सतीजा ने कहा कि टाटा स्टील में […]
नोवामुंडी. 17वीं झारखंड स्टेट सीनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप शुरू
चाईबासा : टाटा स्टील ने शनिवार को नोवामुंडी में 17वें झारखंड स्टेट सीनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत की. मुख्य अतिथि एडीसी जयकिशोर प्रसाद ने खेल क्षेत्र में टाटा स्टील के योगदान की प्रशंसा की. टाटा स्टील ओएमक्यू के जीएम पंकज सतीजा ने कहा कि टाटा स्टील में खेल हमेशा जीवन का एक तरीका रहा है.
हम युवा प्रतिभा को बढ़ावा देने और ऐसी पहल को नयी ऊंचाई पर ले जाने का हर संभव प्रयास करते हैं. एडीसी ने चैंपियनशिप का उद्घाटन किया. टाटा ट्रेनिंग सेंटर जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम बास्केटबॉल एसोसिएशन, पश्चिम सिंहभूम बास्केटबॉल एसोसिएशन, धनबाद जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन, झारखंड पुलिस, हजारीबाग जिला एसोसिएशन, रामगढ़ बास्केटबॉल एसोसिएशन, छोटानागापुर बास्केटबॉल एसोसिएशन, रांची जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन,
जामताड़ा जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन, बोकारो स्पोर्ट्स एसोसिएशन, बोकारो जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन और सरायकेला-खरसावां जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन सहित 13 जिलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. दो दिनों तक इनके बीच मुकाबला होगा. चार दिसंबर 2017 को फाइनल खेला जायेगा. पूरे झारखंड से 300 से ज्यादा खिलाड़ी यहां इकट्ठा हुए हैं. 20 टीमों में 13 पुरुष टीम और 7 महिला टीम हैं. उद्घाटन सत्र के बाद टाटा स्टील कैम्प स्कूल और एमई स्कूल नोवामुंडी की लड़कियों ने मनमोहक पेजेंट्री डांस किया. मौके पर झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री हरभजन सिंह, झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएस चहल व नोवामुंडी मजदूर संघ के यूनियन लीडर संजय दास आदि उपस्थित थे.