छह कॉलेजों ने विवि को सौंपी मतदाता सूची
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के तृतीय छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी कॉलेजों ने मतदाता सूची विवि में जमा कर दी है. विवि ने निर्धारित समय पर सूची जमा नहीं करने की वजह से छह कॉलेजों को शो-कॉज किया था. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने मतदाता सूची जमा की. सभी कॉलेजों ने हार्ड व सॉफ्ट […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के तृतीय छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी कॉलेजों ने मतदाता सूची विवि में जमा कर दी है. विवि ने निर्धारित समय पर सूची जमा नहीं करने की वजह से छह कॉलेजों को शो-कॉज किया था. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने मतदाता सूची जमा की. सभी कॉलेजों ने हार्ड व सॉफ्ट कॉपी जमा की. पीजी विभाग में कुल 1442 विद्यार्थी मतदाता सूची में हैं. अन्य कॉलेजों का आंकड़ा अबतक विवि ने सार्वजनिक नहीं किया है. डीएसडब्ल्यू प्रो एके उपाध्याय ने कहा कि दीक्षांत समारोह के पश्चात चुनाव की तैयारी होगी. लगभग सभी कार्य खत्म हो चुका है. कॉलेजों को भी कमेटी बनाने का निर्देश दिया गया है.