चंपुआ व जैंतगढ़ से 31 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार
Advertisement
पान दुकान में शराब बेच रहे युवक को पुलिस ने दबोचा
चंपुआ व जैंतगढ़ से 31 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार चंपुआ/जैंतगढ़ : अवैध शराब कारोबार के खिलाफ सोमवार को चुंपआ व जैंतगढ़ में अभियान चला. चंपुआ के धाधरबेड़ा पुलिस ने 30 बोतल शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. वहीं चाईबासा उत्पाद विभाग ने जैंतगढ़ के एक पान वाले को अवैध शराब बेचने […]
चंपुआ/जैंतगढ़ : अवैध शराब कारोबार के खिलाफ सोमवार को चुंपआ व जैंतगढ़ में अभियान चला. चंपुआ के धाधरबेड़ा पुलिस ने 30 बोतल शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. वहीं चाईबासा उत्पाद विभाग ने जैंतगढ़ के एक पान वाले को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया. धाधरबेड़ा थानेदार सोमवार को पेट्रोलिंग पर थे. इस दौरान बाइक पर जा रहे नवागांव निवासी निमाई चंद्र गिरि पर उन्हें शक हुआ. पुलिस गाड़ी देख वह भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर रुकवाया. उसके पास के बैग की जांच की. उसके पास 30 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. उसने बताया कि उसने शराब चंपुआ विदेशी शराब दुकान से खरीदी है.
इस मामले में शराब दुकानदार से पूछताछ की जायेगी. चाईबासा आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर उमेश झा के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. जैंतगढ़ साप्ताहिक हाट चौक स्थित भीम नायक की पान दुकान में छापेमारी की. यहां से शराब का एक बोतल बरामद किया गया. यह देख पान दुकानदार भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने 300 मीटर तक दौड़ाकर उसे पकड़ लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement