पोस्टरबाजी करने आये नक्सलियों को पुलिस ने दौड़ाया, भागे

कराईकेला थाना क्षेत्र में सरकार के खिलाफ माओवादी ने की बैनर व पोस्टरबाजी बंदगांव : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने बुधवार की आधी रात बंदगांव के कराईकला में पोस्टरबाजी की. नक्सलियों की ओर से पोस्टरबाजी की सूचना पर पुलिस ने तुरंत इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस के आने की भनक पाकर नक्सली भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 5:44 AM

कराईकेला थाना क्षेत्र में सरकार के खिलाफ माओवादी ने की बैनर व पोस्टरबाजी

बंदगांव : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने बुधवार की आधी रात बंदगांव के कराईकला में पोस्टरबाजी की. नक्सलियों की ओर से पोस्टरबाजी की सूचना पर पुलिस ने तुरंत इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस के आने की भनक पाकर नक्सली भाग खड़े हुए. पुलिस ने कराईकेला थाना क्षेत्र के कीतापीड, बाउरीसाई, पुरानाडीह, लालबाजार, हुडागंदा तथा कराईकेला बाजार में सरकार विरोधी नारे लगे पोस्टर को जब्त किया.
पोस्टर में नक्सलियों ने आदिवासी भाषा में नेन अवसर रे ऐसु पुर:अ संगि संख्या रे हरा मरंग तन सेपेड -हपानुम कोबु भर्ती कोवा लिखकर पोस्टरबाजी की है. पूर्व में नक्सली हिंदी में ही पोस्टरबाजी करते थे. हो भाषा क्षेत्र के लोगों में अपनी बात पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने हो भाषा का इस्तेमाल किया है. पोस्टर में पीएलजीए की 17वीं वर्षगांठ पर काफी संख्या में युवक-युवतियों को संगठन में भर्ती कराने का एलान किया गया है.

Next Article

Exit mobile version