छात्र संघ चुनाव में 64,762 करेंगे मतदान वीमेंस कॉलेज में सर्वाधिक 7,937 वोटर

विवि ने सभी कॉलेजों को गंभीरता से चुनाव पर ध्यान देने का दिया निर्देश... कोल्हान विवि छात्र संघ चुनाव 2017 चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट सहित कुल 17 कॉलेजों में 18 दिसंबर को छात्र संघ का चुनाव होना है, जबकि विवि स्तरीय चुनाव 22 दिसंबर को होगा. विवि प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 5:49 AM

विवि ने सभी कॉलेजों को गंभीरता से चुनाव पर ध्यान देने का दिया निर्देश

कोल्हान विवि छात्र संघ चुनाव 2017

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट सहित कुल 17 कॉलेजों में 18 दिसंबर को छात्र संघ का चुनाव होना है, जबकि विवि स्तरीय चुनाव 22 दिसंबर को होगा. विवि प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. गुरुवार को विवि में सभी कॉलेजों की मतदाता सूची का एक बार फिर से मिलान किया गया. इसके आधार पर कॉलेजों को नये सिरे से गाइडलाइन जारी की गयी. कॉलेजों को लिंगदोह कमेटी व सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने का निर्देश दिया गया.

विवि की ओर से कहा गया कि चुनाव नियमावली के अनुसार ही चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाये. तृतीय छात्र संघ चुनाव में सर्वाधिक 7,937 मतदाता जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में हैं, जबकि को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज जमशेदपुर में सबसे कम 231 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कुल 64,762 मतदाता चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव में अंतिम वर्ष के छात्र सिर्फ मतदान की प्रक्रिया में शामिल होंगे. उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा वे विद्यार्थी, जो छात्र संघ चुनाव में पूर्व में विजयी रहे हैं, वह भी चुनाव नहीं लड़ पायेंगे.

निर्वाचन पदाधिकारी छपवायेंगे बैलेट पेपर : छात्र संघ चुनाव में कॉलेज व पीजी विभाग के निर्वाचन पदाधिकारी बैलेट पेपर छपवायेंगे. सभी निर्वाचन पदाधिकारियों को बैलेट पेपर का सैंपल विवि की ओर से दिया गया है. जिस रंग का सैंपल दिया गया है, उसी रंग में निर्वाचन पदाधिकारी को छपवाना होगा. इसके अलावा मतदाता सूची में कोई संशोधन होने पर उसे तत्काल ठीक कराने के लिए कहा गया है. विवि ने कहा है कि मतदाता सूची प्रकाशन के एक दिन पूर्व सभी निर्वाचन पदाधिकारी इसे एक बार देख लें. 11 दिसंबर से चुनाव प्रक्रिया आरंभ होगी.

चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों का कॉलेज व पीजी विभाग में प्रवेश वर्जित

कोल्हान विवि ने सभी कॉलेजों को लिंगदोह कमेटी व सुप्रीम कोर्ट के आदेश तथा यूजीसी की गाइडलाइन को भेज दिया है. इसमें राजनीतिक पार्टियों को कॉलेज व पीजी विभाग में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही कॉलेज से 100 मीटर दूर तक किसी तरह का प्रचार-प्रसार नहीं कर सकते हैं. आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उस पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

किस कॉलेज में कितने मतदाता

संस्थान वोटर

पीजी डिपार्टमेंट 1456

टाटा कॉलेज, चाईबासा 5214

महिला कॉलेज चाईबासा 3151

जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज 1130

जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर 5178

काशी साहू कॉलेज सरायकेला 3198

सिंहभूम कॉलेज, चांडिल 4267

को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर 6435

को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज जमशेदपुर 231

वीमेंस कॉलेज, जमशेदपुर 7937

वर्कस कॉलेज जमशेदपुर 3358

ग्रेजुएट कॉलेज जमशेदपुर 6964

एबीएम कॉलेज जमशेदपुर 2381

एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर 3184

घाटशिला कॉलेज घाटशिला 7865

बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा 2451

मॉडल महिला कॉलेज खरसावां 362

कॉलेजों की मतदाता सूची का तैयार कर लिया गया है. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर सभी कॉलेजों को गाइडलाइन भी भेज दिया गया है. सबसे अधिक वीमेंस कॉलेज जमशेदपुर में मतदाता वोट देंगे, जबकि पीजी डिपार्टमेंट सहित 17 अंगीभूत कॉलेजों में कुल 64,762 वोटर शामिल होंगे.

-प्रो एके उपाध्याय, डीएसडब्ल्यू सह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, केयू