शीला बोयपाई हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार, प्रयुक्त दो तलवार बरामद

तांतनगर के गिदिवास गांव का मामला तलवार बिंदीगुटू जंगल से बरामद चाईबासा : तांतनगर के गिदिवास गांव में बीते चार दिसंबर को हुई रिटायर्ड जवान गुरूचरण की पत्नी शीला बोयपाई हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में तांतनगर ओपी अंतर्गत गिदिवास गांव के बोंजबासा टोला के भीमसेन बोयपाई, उसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 5:51 AM

तांतनगर के गिदिवास गांव का मामला

तलवार बिंदीगुटू जंगल से बरामद
चाईबासा : तांतनगर के गिदिवास गांव में बीते चार दिसंबर को हुई रिटायर्ड जवान गुरूचरण की पत्नी शीला बोयपाई हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में तांतनगर ओपी अंतर्गत गिदिवास गांव के बोंजबासा टोला के भीमसेन बोयपाई, उसका बेटा दामू बोयपाई और गिदिवास निवासी शिवशंकर बोयपाई उर्फ सेना बोयपाई शामिल है. हत्या में इस्तेमाल किए गए तलवार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. तलवार कोयता गांव स्थित बिंदीगुटू जंगल से बरामद किया गया है.
इसकी जानकारी गुरुवार को सदर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर डीएसपी प्रकाश सोय ने दी. मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी आलोक आनंद कुजूर, सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह, तांतनगर ओपी प्रभारी विंदेश्वर, पांड्राशाली ओपी प्रभारी नितिन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
जमीन विवाद को डायन हत्या का
रंग देने की हुई थी साजिश
डीएसपी ने बताया कि रिटायर्ड आर्मी जवान गुरूचरण बोयपाई और आरोपी भीमेसन बोयपाई के साथ पूर्व से जमीन विवाद चल रहा था. कुछ दिन पूर्व भीमसेन के बेटे की तालाब में डूबने से मौत हो गयी थी. इसके बाद भीमेसन बोयपाई को लगा कि गांव के गुरूचरण बोयपाई और उसकी पत्नी शीला बोयपाई ने उसके बच्चे को पानी में डूबा कर हत्या कर दी है. इसका बदला लेने के लिए भीमसेन बोयपाई और उसके बेटे दामू बोयपाई ने हत्या करने की योजना बनायी. इस योजना को अंजाम देने के लिए गांव के ही शिवशंकर बोयपाई का सहारा लिया. जमीन विवाद को डायन कर रंग देकर हत्या की साजिश रची गयी थी.
10 हजार रुपये में तय हुआ
था हत्या का सौदा
हत्या के बाद शिवशंकर को 10 हजार रुपये देने का सौदा तय हुआ था. सौदा तय होने के बाद तीनों ने मिलकर बीते चार दिसंबर को शीला बोयपाई की हत्या कर दी. भीमेसन और दामू बोयपाई ने घर में घुसकर डायन का आरोप लगाते हुए शीला को तलवार से काट डाला. शिवशंकर ने रिटायर्ड आर्मी जवान पर तलवार से हमला किया था, जिसमें किसी तरह आर्मी जवान बचकर निकलने में सफल रहा. शिवशंकर 2013 में अपनी चाची की हत्या के आरोप में जेल जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version