जुड़वां बहन की मौत के सदमे से सुमंती बीमार, हुआ इलाज

मनोहरपुर : कस्तूरबा स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्रा आनंदपुर प्रखंड के गुल्लू गांव निवासी सुशांति टुटी की मौत से उसकी जुड़वां बहन को गहरा सदमा लगा है. उसे उसके माता-पिता शुक्रवार को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये, जहां डाॅ हिमांशु बरवार ने उसकी जांच की. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा सुशांति की कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2017 4:44 AM

मनोहरपुर : कस्तूरबा स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्रा आनंदपुर प्रखंड के गुल्लू गांव निवासी सुशांति टुटी की मौत से उसकी जुड़वां बहन को गहरा सदमा लगा है. उसे उसके माता-पिता शुक्रवार को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये, जहां डाॅ हिमांशु बरवार ने उसकी जांच की.

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा सुशांति की कुछ दिन पहले मृत्यु हो गयी थी. पोस्टमॉर्टम के बाद उसका शव घर पहुंचने पर उसे देख उसकी बड़ी बहन सुमंती की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी तथा कुछ देर में ही वह बेहोश हो गयी.
तभी से उसकी तबीयत खराब है. ज्ञात हो कि सुमंती अपनी जुड़वां बहन सुशान्ति से चंद घंटे पहले ही जन्मी थी. दोनों साथ ही पढ़ती थीं, लेकिन सुशान्ति का चयन केजीबीवी में हो जाने से दोनों बिछड़ गयीं. सुमंती पुटुंगा उउवि में नौंवी की छात्रा है. मौके पर पहुंचे सिविल सर्जन डॉ जगत भूषण ने भी सुमंती से उसका हाल जाना. उन्होंने सुमंती के पिता से भी उसके एवं सुशान्ति के संबंध में जानकारी ली.
मेरी बेटी की मौत का स्कूल के वार्डेन व प्रबंधन की लापरवाही मुख्य कारण है. स्कूल प्रबंधन बेटी का समय पर इलाज कराता तो मेरी बेटी की मौत नहीं होती. प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कराकर कार्रवाई करे.
जकरियस टुटी, मृतका सुशांति के पिता

Next Article

Exit mobile version