वार्डेन समेत तीन को हटाया गया
मनोहरपुर . सुशांति की मौत पर एक्शन में आया जिला प्रशासन, हुई कार्रवाई वार्डन को जांच पूरा होने तक परियोजना ऑफिस में योगदान देने का िनर्देश एसएमसी का पुनर्गठन किया जायेगा मनोहरपुर : मेदासाई कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा सुशांति टूटी की मौत में लापरवाही की पुष्टि होने के 72 घंटे के अंदर स्कूल की वार्डन […]
मनोहरपुर . सुशांति की मौत पर एक्शन में आया जिला प्रशासन, हुई कार्रवाई
वार्डन को जांच पूरा होने तक परियोजना ऑफिस में योगदान देने का िनर्देश
एसएमसी का पुनर्गठन किया जायेगा
मनोहरपुर : मेदासाई कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा सुशांति टूटी की मौत में लापरवाही की पुष्टि होने के 72 घंटे के अंदर स्कूल की वार्डन रेखारानी महतो को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. वार्डन को मामले की जांच होने तक शिक्षा परियोजना कार्यालय चाईबासा में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए डीइअो प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि उपायुक्त के अनुमोदन पर उक्त कार्रवाई की गयी है. इसके अलावा शिक्षिका फूलमती गोप का तबादला केजीबीवी गोइलकेरा व लेखापाल राजेंद्र केराई का तबादला नोवामुंडी केजीबीवी में अतिरक्ति प्रभार के साथ किया गया है.
साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति एवं बाल संसद को भंग कर फिर से पुनर्गठन करने का निर्देश दिया गया है. श्री चौबे ने बताया गोइलकेरा से तीन शिक्षिकाअों का तबादला मनोहरपुर केजीबीवी में किया गया है. इनमें बसंती कंडुलना, ममता प्रधान व नीलम तिरू शामिल हैं. इनमें जो वरीय शिक्षिका होंगी उन्हें मनोहरपुर कस्तूरबा का वार्डन बनाया जायेगा. नोवामुंडी के लेखापाल राजेश जयसवाल को मनोहरपुर कस्तूरबा तथा आनंदपुर झारखंड बालिका आवासीय वद्यिालय का लेखापाल बनाया गया है.
आय-व्यय की होगी जांच : डीएसइ नीलम आइलीन तोपनो को तीन सदस्यीय टीम गठित कर विद्यालय का लेखा अभिलेखों की जांच करने का निर्देश दिया गया है. यह टीम 15 दिनों के अंदर तीन वित्तीय वर्षों के लेखा अभिलेख की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. इसके अलावा मनोहरपुर बीइइअो (दक्षिणी) को हर सप्ताह विद्यालय का अनुश्रवरण कर रिपोर्ट देने को कहा गया है.
डीइअो-बीडीअो ने ली कक्षाएं, पहुंचे सीएस व विधायक : शुक्रवार को विद्यालय की जांच करने पहुंचे डीइअो प्रदीप कुमार चौबे व बीडीओ जितेंद्र पांडे स्कूल पहुंचे. इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने अलग-अलग कक्षाएं भी ली. 12वीं कक्षा ले रहे डीइओ द्वारा नॉलेज की स्पेलिंग छात्राएं नही बता पायी. वहीं बीडीओ ने भी साइंस विषय की कक्षा ली. इसी क्रम में विधायक जोबा मांझी भी स्कूल पहुंची एवं छात्रा की हुई मौत पर प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठाया. इस पर वार्डन कुछ जवाब नहीं दे पायी. सिविल सर्जन डॉ हिमांशु बरवार विद्यालय पहुंचे और छात्राओं की नियमित स्वास्थ्य जांच कराने का आश्वासन दिया. मौके पर चिकित्सा कैंप लगाकर छात्राओं जांच की गयी. मौके पर कस्तूरबा स्कूल प्रभारी शशि वर्मा व रीता देवी
उपस्थित थीं.