20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 लाख के पंचायत भवन से गिर रहा प्लास्टर, दरार

सुरबुड़ा . ग्रामीणों के विरोध पर नहीं हुआ उदघाटन डीसी से होगी शिकायत नवनिर्मित भवन के फर्श, दीवार, मुख्य द्वार की सीढ़ी में दरार चक्रधरपुर : सुरबुड़ा पंचायत में 24 लाख रुपये की लागत से बना पंचायत भवन उपयोग में आने से पहले ही जर्जर होने लगा है. इसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा […]

सुरबुड़ा . ग्रामीणों के विरोध पर नहीं हुआ उदघाटन

डीसी से होगी शिकायत
नवनिर्मित भवन के फर्श, दीवार, मुख्य द्वार की सीढ़ी में दरार
चक्रधरपुर : सुरबुड़ा पंचायत में 24 लाख रुपये की लागत से बना पंचायत भवन उपयोग में आने से पहले ही जर्जर होने लगा है. इसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है. वहीं शुक्रवार को उक्त पंचायत भवन का उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष के हाथों होना था, लेकिन घटिया निर्माण से नाराज ग्रामीणों के विरोध किये जाने से भवन का उद्घाटन नहीं हो पाया. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि संवेदक द्वारा भवन के निर्माण में भारी अनियमितता बरती गयी है.
इसी का परिणाम है कि उद्घाटन से पहले ही भवन का प्लास्टर गिरने लगा है. मौके पर पंचायत की मुखिया मालती गागराई को ग्रामीणों ने पंचायत भवन के निर्माण में बरती गयी अनियमितता को दिखाया.
पाया गया कि फर्श, दीवार, मुख्य द्वार की सीढ़ी में दरार आ गयी है. शौचालय में लगी पाइप में भी लीकेज है. फर्श भी दरक गयी है. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक भवन को अच्छे तरीके से नहीं बनाया जाता है, तब तक भवन का उदघाटन नहीं करने दिया जायेगा. भवन में कार्य करने वाले मजदूर शकुंतला बांकिरा, संजू बांकिरा, सीमा बांकिरा, पद्मा बांकिरा, नंदी केराई, सुमित्रा बांकिरा ने कहा कि फर्श को ईंट व लोकल बालू देकर धुरमुस करना चाहिए था, लेकिन संवेदक ऐसा नहीं किया. केवल फर्श में मिट्टी बिछा कर ढलाई कर प्लास्टर किया
गया है. इस अवसर पर मुंडा साहेबो प्रधान, सत्य कुमार प्रधान, रुद्रो प्रधान, जानो बांकिरा, नागीकुई बांकिरा, गीता बांकिरा, जीगी बांकिरा, निर्मा बांकिरा, दशमी बांकिरा, सोमवारी बांकिरा, ललीता केराई, ज्योति केराई, नानिका बांकिरा, लवली बांकिरा, सोना केराई समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें