ट्रेन से कटा राजनगर का युवक
टाटा-बदामपहाड़ रेल लाइन पर गंगाडीह की घटना पोटका : टाटा-बदामपहाड़ रेलवे लाइन पर गंगाडीह के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से राजनगर के युवक की घटना स्थल पर मौत हो गयी. मृतक युवक होपना मुर्मू (30) राजनगर थाना क्षेत्र के काड़को गांव का रहने वाला था. जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान […]
टाटा-बदामपहाड़ रेल लाइन पर गंगाडीह की घटना
पोटका : टाटा-बदामपहाड़ रेलवे लाइन पर गंगाडीह के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से राजनगर के युवक की घटना स्थल पर मौत हो गयी. मृतक युवक होपना मुर्मू (30) राजनगर थाना क्षेत्र के काड़को गांव का रहने वाला था. जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई.
रविवार को गंगाडीह टोला बारसासाई में आयोजित जाहेर पूजा में शामिल होने के लिए होपना मुर्मू अपने रिश्तेदार के घर आया था. रात में गंगाडीह-नागा के बीच रेलवे लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से एक पैर कट गया
और सिर पर गंभीर चोट लगाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सुबह में बदामपहाड़ लाइन पर (हल्दीपोखर और बहलदा रोड के बीच पोल संख्या 273/ 02 )रेल ट्रैक पर एक युवक के शव की सूचना पर आरपीएफ ओसी, कोवाली प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे. 11 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया गया. इधर कोवाली थाने में यूडी केस का मामला दर्ज कर मामले की जांच की रही हैं.