32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

छात्रसंघ चुनाव में पंजीकृत विद्यार्थी ही दे पायेंगे वोट

छात्रसंघ चुनाव का बजा बिगुल, 17 कॉलेजों में मतदाता सूची प्रकाशित चाईबासा : कोल्हान विवि के तृतीय छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. सोमवार को 17 अंगीभूत कॉलेजों में मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ. वीमेंस कॉलेज, जमशेदपुर में सबसे अधिक विद्यार्थियों के नाम सूची में हैं, जबकि को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज, जमशेदपुर में सबसे […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

छात्रसंघ चुनाव का बजा बिगुल, 17 कॉलेजों में मतदाता सूची प्रकाशित

चाईबासा : कोल्हान विवि के तृतीय छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. सोमवार को 17 अंगीभूत कॉलेजों में मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ. वीमेंस कॉलेज, जमशेदपुर में सबसे अधिक विद्यार्थियों के नाम सूची में हैं, जबकि को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज, जमशेदपुर में सबसे कम 231 मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी कॉलेजों ने सोमवार को अपने नोटिस बोर्ड पर मतदान सूची चिपका दी. विवि के नियमों के मुताबिक छात्रसंघ चुनाव में ऐसे विद्यार्थियों के नाम ही मतदाता सूची में शामिल किये गये हैं, जिनका विवि में रजिस्ट्रेशन हो चुका है. विवि में कई विद्यार्थी ऐसे हैं जिनका नामांकन तो हो चुका है,
लेकिन वे अभी रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाये हैं. अंगीभूत कॉलेजों में 18 दिसंबर को चुनाव होना है, जबकि विवि स्तरीय का चुनाव 22 दिसंबर को होने हैं. विवि प्रशासन ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अर्हता युक्त जिन विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में नहीं हैं, वे मंगलवार (12 दिसंबर) को 12 बजे तक अपना नाम जुड़वा सकते हैं. 13 दिसंबर से चुनाव के लिए नामांकन होना है. उधर सभी कॉलेजों को आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है. कॉलेजों में किसी तरह की पोस्टरबाजी, प्रचार प्रसार, बिना अनुमति कक्षाओं में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गयी है. कॉलेजों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उप सचिव, संयुक्त सचिव व विवि प्रतिनिधि पद के लिए चुनाव होने हैं.
अध्यक्ष के बैलेट पेपर का रंग सफेद, सचिव का होगा गुलाबी
तृतीय छात्र संघ चुनाव में कॉलेज व पीजी विभाग के निर्वाचन पदाधिकारी बैलट पेपर छपायेंगे. सभी निर्वाचन पदाधिकारियों को बैलेट पेपर का सैंपल विवि की ओर से दिया गया है. जिस रंग का सैंपल दिया गया है, उसी रंग में निर्वाचन पदाधिकारी को बैलेट पेपर छपवाना होगा. अध्यक्ष पद का बैलेट पेपर सफेद होगा, जबकि उपाध्यक्ष पद का हल्का हरा, सचिव का गुलाबी, संयुक्त सचिव का हल्का नीला, उप सचिव का पीला तथा विवि प्रतिनिधि पद का बैलेट पेपर संतरा रंग का होगा.
किस कॉलेज में कितने वोटर
कॉलेज वोटर
टाटा कॉलेज, चाईबासा 5214
महिला कॉलेज चाईबासा 3151
जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा 1060
जेएलएन कॉलज चक्रधरपुर 5178
काशी साहू कॉलेज सरायकेला 3198
सिंहभूम कॉलेज, चांडिल 4267
को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर 6435
को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज जमशेदपुर 231
वीमेंस कॉलेज, जमशेदपुर 7937
वर्कस कॉलेज जमशेदपुर 3358
ग्रेजुएट कॉलेज जमशेदपुर 6964
एबीएम कॉलेज जमशेदपुर 2381
एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर 3184
घाटशिला कॉलेज घाटशिला 7864
बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा 2451
मॉडल महिला कॉलेज खरसावां 362
इन पदों के लिए होगा चुनाव
पद बैलेट पेपर
अध्यक्ष सफेद रंग
उपाध्यक्ष हल्का हरा
उप सचिव पीला
संयुक्त सचिव हल्का नीला
सचिव गुलाबी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels