ट्रक से टकरायी बाइक एक ही घर के 3 घायल

चिरिया : छोटानागरा-मनोहरपुर मार्ग पर कमारबेड़ा गांव के पास मालवाहक ट्रक व बाइक में हुई भिड़ंत में एक ही परिवार के एक पुरुष व दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. दुर्घटना में बाइक चालक का बायां हाथ टूट गया है, जबकि दोनों महिलाओं की गर्दन व सिर में चोटें आयी हैं. घायल सलाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2017 5:02 AM

चिरिया : छोटानागरा-मनोहरपुर मार्ग पर कमारबेड़ा गांव के पास मालवाहक ट्रक व बाइक में हुई भिड़ंत में एक ही परिवार के एक पुरुष व दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. दुर्घटना में बाइक चालक का बायां हाथ टूट गया है, जबकि दोनों महिलाओं की गर्दन व सिर में चोटें आयी हैं. घायल सलाई गांव के निवासी हैं. इनमें सुशील चांपिया, सोमवारी चांपिया और रोयवारी चांपिया शामिल हैं. तीनों किसी काम से बारंगा गांव गये थे. देर शाम बाइक(ओआर14वाई-3235) से लौट रहे थे.

इसी दौरान कमारबेड़ा के पास छोटानागरा बाजार से मनोहरपुर जा रहे ट्रक (बीआर23ई-5602) से उनकी बाइक टकरा गयी. घायलों को किरीबुरू सेल जेनरल अस्पताल रेफर कर दिया गया.

बोलेरो की टक्कर से स्कूटी सवार महिला घायल: चाईबासा. चाईबासा के सुफलसाई मोड़ पर सोमवार की रात 8 बजे बोलेरो की टक्कर से स्कूटी सवार महिला घायल हो गयी. घायल बसंती हेस्सा(35) टोंटो के हेस्सा सुरनिया निवासी है. उसके सिर पर चोट लगी है. वह सुफलसाई से बासाटोंटो जा रही थी. बसंती ने बताया कि वह आज अपने भाई के घर सुफलसाई आयी थी. रात को अपने बहन के घर बसा टोंटो जा रही थी,इसी दौरान बोलेरो ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी.

Next Article

Exit mobile version