जोड़ा में दिव्यांग चौकीदार पर हमला, आइसीयू में भर्ती

अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से किया हमला बड़बिल : जोड़ा थानांतर्गत डिपू हाटिंग स्थित इंद्र गैराज के चौकीदार दिव्यांग धनबहादुर थापा पर अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर उसे अधमरी अवस्था में सोना नदी के किनारे फेंक दिया. स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में जोड़ा स्थित टाटा स्टील के अस्पताल पहुंचाया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2017 5:35 AM

अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से किया हमला

बड़बिल : जोड़ा थानांतर्गत डिपू हाटिंग स्थित इंद्र गैराज के चौकीदार दिव्यांग धनबहादुर थापा पर अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर उसे अधमरी अवस्था में सोना नदी के किनारे फेंक दिया. स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में जोड़ा स्थित टाटा स्टील के अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे आइसीयू में रखा है. घटना मंगलवार दोपहर की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंद्र गैराज के चौकीदार धनबहादुर की कई बार रात में डीजल, गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स आदि की चोरी की नीयत से आये चोरों के गिरोह से उसकी बहस हो चुकी थी. मंगलवार दोपहर डिपू हाटिंग के निकट सोना नदी किनारे अज्ञात अपराधियों ने धनबहादुर की गरदन, पेट और शरीर के विभिन्न हिस्सों में धारदार हथियार से वार कर उसे जख्मी कर दिया.
अपराधी उसे मरा समझ वहीं फेंक कर फरार हो गये. हमले में धनबहादुर की अंतड़ियां तक बाहर निकल आयी थीं. खून काफी बह जाने के कारण धनबहादुर का बीपी लो हो गया था, जिसकी वजह से उसे डॉक्टरों ने आइसीयू में भरती कर तत्काल उसे खून चढ़ाया गया. खबर लिखे जाने तक धनबहादुर को होश नहीं आया था.

Next Article

Exit mobile version