सड़क दुर्घटना में बड़बिल के तीन युवक हुए घायल
टिमरा के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त मुकेश यादव, सत्येंद्र यादव व सूरजनाथ सिंह यादव हुए घायल मनोहरपुर : मनोहरपुर-छोटानागरा मुख्य मार्ग पर टिमरा के समीप बुधवार की दोपहर अनियंत्रित होकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक, बाइक(ओडी 09 ए/8281) पर सवार बड़बिल वार्ड नंबर चार […]
टिमरा के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त
मुकेश यादव, सत्येंद्र यादव व सूरजनाथ सिंह यादव हुए घायल
मनोहरपुर : मनोहरपुर-छोटानागरा मुख्य मार्ग पर टिमरा के समीप बुधवार की दोपहर अनियंत्रित होकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये.
जानकारी के मुताबिक, बाइक(ओडी 09 ए/8281) पर सवार बड़बिल वार्ड नंबर चार के तीन युवक मुकेश यादव (22), सत्येंद्र यादव (20) व सूरजनाथ सिंह यादव (25) राउरकेला जा रहे थे. मनोहरपुर से छोटानागरा की ओर जा रहे एक बोलेरो वाहन के सामने आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क की बायीं ओर गड्ढे में जा गिरी. दुर्घटना में बाइक चालक सत्येंद्र यादव एवं बाइक सवार मुकेश यादव को गंभीर चोट लगी है. जबकि सूरजनाथ को हल्की चोट लगी.
घटना के बाद सूरजनाथ दुर्घटनाग्रस्त वाहन से ही मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां चिकित्सक डाॅ कमलेश प्रसाद ने घायलों का प्राथमिक इलाज किया. मुकेश यादव के सिर में गंभीर चोट लगी है, टांके लगाने तथा प्राथमिक इलाज के बाद मुकेश को चिकित्सक ने राउरकेला रेफर कर दिया. दुर्घटना की सूचना मनोहरपुर पुलिस को भी दी गयी है.