खाना पका रही किशोरी के शरीर में लगी आग

पड़ोसियों ने बचाया, चाईबासा सदर थाना के पुलहातु की घटना घर में नहीं थी किशोरी की मां, गयी थी बाजार घर में अकेली थी बच्ची, गंभीर हालत में जमशेदपुर रेफर चाईबासा : चाईबासा सदर थानांतर्गत पुलहातु में बुधवार की सुबह आठ बजे घर में स्टोव पर खाना पका रही गुड़िया प्रधान (14) बुरी तरह झुलस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2017 5:45 AM

पड़ोसियों ने बचाया, चाईबासा सदर थाना के पुलहातु की घटना

घर में नहीं थी किशोरी की मां, गयी थी बाजार
घर में अकेली थी बच्ची, गंभीर हालत में जमशेदपुर रेफर
चाईबासा : चाईबासा सदर थानांतर्गत पुलहातु में बुधवार की सुबह आठ बजे घर में स्टोव पर खाना पका रही गुड़िया प्रधान (14) बुरी तरह झुलस गयी. उसके कपड़ा में आग लग गयी. वह घर में अकेली थी. उसने चिल्लाते हुए पहले अपने शरीर पर पानी डाला. इसके बाद भी आग नहीं बुझने पर चिल्लाते हुए घर से बाहर निकली. पड़ोसियों ने देख उसके कपड़े में लगी आग बुझायी. तबतक वह बुरी तरह झुलस चुकी थी. पड़ोसी कमला टोप्पो ने बालिका को सदर अस्पताल पहुंचाया.
कमला टोप्पो ने बताया कि वह घर के पास ब्रश कर रही थी. बचाओ-बचाओं की आवाज सुनकर दौड़ी तो गुड़िया आग से जल रही थी. चिकित्सकों ने बताया कि गुड़िया प्रधान का शरीर करीब 95 प्रतिशत झुलस गया है.
गुड़िया की मां चाईबासा मंगलाहाट स्थित गुदड़ी सामान बेचने गयी थी. वहीं पिता कहीं बाहर गया था. घटना की जानकारी मिलते ही उसकी मां सदर अस्पताल पहुंची. इसके बाद बालिका को जमशेदपुर लाया गया. गुड़िया प्रधान बड़ी बाजार स्थित श्रद्धानंद बालिका विद्यालय में आठवीं में पढ़ती है.

Next Article

Exit mobile version