नक्सलियों के नाम पर लेवी मांगने वालों की सूचना पुलिस को दें

चाईबासा. एसपी ने जिले के माइंस प्रतिनिधियों संग की बैठक खनन क्षेत्र में तंग कर रहे छुटभैये बदमाशों की भी रिपोर्ट करें : एसपी चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले की खनन कंपनियों को खनन क्षेत्र में होने वाली समस्या जानने को लेकर बुधवार को उपायुक्त अरवा राजकमल व पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने खनन कंपनियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2017 5:47 AM

चाईबासा. एसपी ने जिले के माइंस प्रतिनिधियों संग की बैठक

खनन क्षेत्र में तंग कर रहे छुटभैये बदमाशों की भी रिपोर्ट करें : एसपी
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले की खनन कंपनियों को खनन क्षेत्र में होने वाली समस्या जानने को लेकर बुधवार को उपायुक्त अरवा राजकमल व पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने खनन कंपनियों के प्रतिनिधियों संग बैठक की. समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में खनन कंपनियों के प्रतिनिधियों से विधि व्यवस्था व अन्य जानकारी ली. एसपी ने खनन में बाधा पहुंचाने पर पुलिस को सूचना देने को कहा.
भयमुक्त होकर खनन करे माइंस कंपनियां : एसपी ने कहा नक्सलियों के नाम पर या नक्सलियों की आड़ में लेवी मांगने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना दें. खनन एरिया में तंग कर रहे छुटभैये बदमाशों की रिपोर्ट करें. एसपी ने कहा कि खनन कार्य में पुलिस कभी बाधा नहीं आने देगी. खनन कंपनियां भयमुक्त होकर खनन कार्य करें.
जीम्स संस्था के साथ काम करने में जतायी परेशानी : खनन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने डीसी को बताया कि जीम्स नाम की संस्था के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने में थोड़ी परेशानी हो रही है. इस पर उपायुक्त ने जीम्स के प्रतिनिधियों व खनन कंपनियों के प्रतिनिधियों की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन करने का निर्देश जिला खनन पदाधिकारी को दिया. मौके पर विभिन्न खनन कंपनियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे. 31 दिसंबर तक माइंस कंपनियों को बकाया भुगतान करना है. इसपर माइंस कंपनियों का ध्यान आकृष्ट कराया.

Next Article

Exit mobile version